व्यापारी संघ ने कांग्रेस अध्यक्ष खुराना को समस्याआें से कराया अवगत
नगर पालिका के नियमों से परेशान व्यापारी
सिवनी। गोंडवाना समय।नगर पालिका सिवनी द्वारा नगर पालिका स्वामित्व वाले प्लाट कोठे, काम्पलेक्स के दुकानदारों को नगर पालिका द्वारा 5 फरवरी की समय सीमा इस बात के लिए दी गई थी कि प्लाट, कोठे, दुकानों का लीज नवीनीकरण, नामान्तरण, नस्ती का पुर्ननिर्माण समस्त कर जमा करें अन्यथा दुकानों को सील कर दी
जावेगी । इस बात से व्यापारी संघ भयभीत हो गया था । इस संबंध में व्यापारी संघ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना से मिलकर जानकारी दी कि वर्षो से नगर पालिका समस्त शुल्क वसूल कर रही है किन्तु आज दिनांक तक नवीनीकरण, पंजीकरण की कोई कार्यवाही नहीं की अभी जो सूचना पत्र उन्होंने दिया समझौता शुल्क, जी.एस.टी. सेवा शुल्क पंजीयन शुल्क मनमाने ढंग से बढ़ाकर बताया गया है । इस संबंध में राजकुमार खुराना ने जिला कलेक्टर से बात किया व जिला कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया । व्यापारियों की प्रमुख मांग इस विभाग में पदस्थ लिपिक नागोतिया को हटाये जाने की मांग किया जो कि व्यापारियों से अभद्रता करते है । ठीक ढंग से किसी बात का जबाब नहीं देता मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लिपिक नागोतिया को तत्काल हटाने की बात की एवं जो भी शुल्क बढाकर लगाये गये हैं उन्हें कम कम करने के लिए परिषद मे ंप्रस्ताव रखा जाने के लिए कहा ।