जिला पंचायत कार्यालय परिसर में शराबखोरी!
कार्यालय के आसपास पड़ी हुई है शराब की बोतलें
सिवनी। गोंडवाना समय।
आईएसओ प्रमाणित जिला पंचायत कार्यालय शराबखोरी का अड्डा बना हुआ है। कटीले तार और दीवारों के घेरे में होने के बावजूद परिसर में शराबखोरी हो रही है जो बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि कार्यालयीन व्यक्ति की ओर इशारा कर रहा है। यह बात हम नहीं बल्कि कार्यालय परिसर के पीछे और बगल में पड़ी हुई शराब की बोतले बयां कर रही है।
देशी से लेकर अंग्रेजी तक के शौकीन
कार्यालय परिसर के पीछे पड़ी हुई देशी-अंग्रेजी की बोतले से पता चलता है कि शराबखोरी करने वाले निश्चिततौर पर कार्यालय से जुड़े हुए लोग हैं और उनमें कुछेक देशी और अंग्रेजी शराब के शौकीन हैं।
रात में पहरेदार तो फिर कैसे परिसर में घुसपैठ-
जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत के गेट में ताला लग जाता है और रात में चौकीदार भी तैनात रहता है ऐसे में परिसर में कैसे कोई भी बाहरी व्यक्ति शराबखोरी कर सकता है। निश्चिततौर पर चौकीदार को पता है और कार्यालय के कैमरे को भी पता है कि कार्यालय के कौन अधिकारी-कर्मचारी सब लोग जाने के बाद शराबखोरी करते हैं। अब देखना यह है कि जिला पंचायत की सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय इस मामले को लेकर कार्रवाई करेंगी या नहीं यह आने वाला समय बताएगा।