किसानों को बांटा गया ऋणमाफी पत्रक
तहसील स्तरीय कृषक सम्मेलन हुआ सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।प्रदेश शासन की किसान हितेषी महत्वांकाक्षी योजना जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत तहसील स्तरीय कृषक सम्मेलन का शुभारंभ 27 फरवरी 19 को जिले की छपारा एवं लखनादौन तहसील से किया गया। जिसमें छपारा तहसील में विधायक बरघाट अर्जुन काकोड़िया तथा लखनादौन तहसील में विधायक योगेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा पात्र कृषकों को किसान सम्मान पत्र तथा ऋण माफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक बरघाट अर्जुन काकोड़िया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से गरीबों, किसानों तथा आम जनता की सरकार है जो अपने पिछड़े वर्गो के विकास एवं उत्थान के लिये कार्य करने के लिये प्रतिबद्व है। आज प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन पत्र के सभी वचनों को निभाने के लिये योजनायें बनाकर सतत रूप से त्वरित कार्यवाही की जा रही है। सरकार द्वारा कृषकों के दर्द को समझ कर सर्वप्रथम किसानों का कर्जा माफ किया गया है। इस योजना अक्षरश क्रियान्वयन हेतु किसानों से ही सरकार द्वारा आवेदन एवं दावे आपत्ति आमंत्रित किए गए थे े ताकि कोई भी कृषक योजना के लाभ से न छूटे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे कृषक जो आर्थिक परेशानी से ऋण नहीं चुका पाये हैं उन्हे लाभान्वित करने के साथ ही ऋण का भुगतान कर चुके कृषकों को भी लाभान्वित किया है । साथ किसान सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया है।