Type Here to Get Search Results !

किसानों को बांटा गया ऋणमाफी पत्रक

किसानों को बांटा गया ऋणमाफी पत्रक

तहसील स्तरीय कृषक सम्मेलन हुआ सम्पन्न

सिवनी। गोंडवाना समय। 
प्रदेश शासन की किसान हितेषी महत्वांकाक्षी योजना जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत तहसील स्तरीय कृषक सम्मेलन का शुभारंभ 27 फरवरी 19 को जिले की छपारा एवं लखनादौन तहसील से किया गया। जिसमें छपारा तहसील में विधायक बरघाट  अर्जुन काकोड़िया तथा लखनादौन तहसील में विधायक योगेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा पात्र कृषकों को किसान सम्मान पत्र तथा ऋण माफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक बरघाट  अर्जुन काकोड़िया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से गरीबों, किसानों तथा आम जनता की सरकार है जो अपने पिछड़े वर्गो के विकास एवं उत्थान के लिये कार्य करने के लिये प्रतिबद्व है। आज प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन पत्र के सभी वचनों को निभाने के लिये योजनायें बनाकर सतत रूप से त्वरित कार्यवाही की जा रही है। सरकार द्वारा कृषकों के दर्द को समझ कर सर्वप्रथम किसानों का कर्जा माफ किया गया है। इस योजना अक्षरश क्रियान्वयन हेतु किसानों से ही सरकार द्वारा आवेदन एवं दावे आपत्ति आमंत्रित किए गए थे े ताकि कोई भी कृषक योजना के लाभ से न छूटे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे कृषक जो आर्थिक परेशानी से ऋण नहीं चुका पाये हैं उन्हे लाभान्वित करने के साथ ही ऋण का भुगतान कर चुके कृषकों को भी लाभान्वित किया है । साथ किसान सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया  है।

 छपारा एवं लखनादौन के 13 हजार 516 कृषक हुये लाभांवित

जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत प्रथम चरण में जिले की तहसील छपारा अंतर्गत आने वाली सहकारी समितियों तथा राष्ट्रीकृत बैंकों के कुल 7 हजार 257 कृषक लाभांवित होंगे। जिसमें से 2086 कृषकों को 6 करोड़ 48 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह लखनादौन विकासखण्ड के 6 हजार 259 कृषकों को 16 करोड़ 45 लाख 48 हजार 591 रुपए का भुगतान प्रथम चरण में किया जायेगा।

आज धनौरा एवं घंसौर में आयोजित-

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन 28 फरवरी को जनपद पंचायत के समीप ग्राउंड धनौरा के कृषि उपज मंडी प्रांगण घंसौर में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह 1 मार्च को तहसील बरघाट के राजीव गांधी मैदान में एवं तहसील कुरई में जनपद पंचायत कुरई प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित होंगे। 2 मार्च को विकासखण्ड केवलारी के उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में तथा विकासखण्ड सिवनी में नवीन सब्जी मण्डी प्रांगण में जय किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत तहसीलस्तरीय कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किये जायेंगे। जहॉं मुख्य अतिथि द्वारा कृषकों को फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र तथा किसान सम्मान पत्र प्रदान किये जायेंगे।  /

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.