Type Here to Get Search Results !

श्मशान बना नहीं सड़क बर्बाद

श्मशान बना नहीं सड़क बर्बाद

ग्राम पंचायत छीतापार का मामला

सिवनी। गोंडवाना समय। 
श्मशान बना नहीं और उसके आवागमन के लिए बनाई गई सीसी सड़क की धज्जियां उड़ गई है। सड़क की बदहाल तस्वीर खुद ब खुद बयां कर रही है। हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत छीतापार के खमरिया गांव की जहां स्कूल के सामने सड़क बनाई गई है और वह बर्बाद हो गई है।

एक साल पहले ही बनाई गई है सड़क

खमरिया गांव के ग्रामीण बताते हैं कि स्कूल से कुछ ही दूरी पर और सड़क से सटकर श्मशान घाट है जहां तकरीबन एक साल पहले सीसी सड़क बनाई गई है जो कि गुणवत्ता की अनदेखी करने की वजह से सड़क बर्बाद हो गई है। सड़क की किनारे निकलने लगी है। वहीं श्मशानघाट का शेड अभी बनाया जा रहा है जिसका काम अधूरा है और उसमें भी ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.