दो थाने से पार होकर खवासा में पकड़ाया शराब का जखीरा
सिवनी।गोंडवाना समय।
कोतवाली और लखनवाड़ा थाने के गोपालगंज चौकी से होकर गुजरा शराब का जखीरा कुरई पुलिस के हत्थे चढ़ा है। कुरई पुलिस ने खवासा के पास एक बोलेरो वाहन में 88 पेटी शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब सिवनी शहर से रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भरी थी। शराब डॉयल हंडरेड में तैनात पुलिस की मदद से पकड़ी गई है।
खवासा होते हुए किरनापुर जा रही थी अवैध शराब
कुरई पुलिस ने बताया कि रविवार की रात खवासा के पास बोलेरो क्रमांक एमएच 49 डी 3154 को डॉयल हंडरेड में तैनात पुलिस कर्मियों की मदद से पकड़ा गया है। जांच के दौरान उसमें 88 पेटी शराब और वाहन में दीपक पिता अनिल कावड़े उम्र 19 साल निवासी अंगुल बगीचा थाना रामपुर गोंदिया को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने सिवनी शहर की शराब दुकान से रात में शराब लोड किए थे जिसे गोंदिया होते हुए किरनापुर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने शराब और वाहन जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि शराब कहां से लाई गई थी और उसमें कौन-कौन शामिल हैं।