मेला नि:शुल्क करने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
घंसौर। गोंडवाना समय।ग्राम पंचायत गौरखपुर के अंतर्गत आयोजित होने वाले रमकुडी मेला को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा । अपने ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह उल्लेखित किया है कि विगत 25 वर्षोँ से जनपद पंचायत घंसौर के मेला की नीलामी कर रही है। जबकि रमकुड़ीमेला को कभी राज्य सरकार के द्वारा अधिसूचित किया ही नहीं गया । ऐसे में जनपद पंचायत घंसौर अवैधानिक तरीके से मेले की नीलामी करा रही थी । आपको बता दें कि जनपद पंचायत घंसौर द्वारा मेले की नीलामी को लेकर सार्वजनिक बैठक किया गया था । ऐसे में ग्रामीणों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घंसौर से राज्य सरकार की अधिसूचना संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी व जनपद पंचायत घंसौर में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा उसे देने से आनाकानी करते हुए दस्तावेज दिखाने से मना कर दिया गया । ऐसे में ग्रामीण नीलामी प्रक्रिया का बहिष्कार करते हुए जनपद पंचायत के सभा कक्ष से बाहर आ गए । इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी घंसौर को ज्ञापन देकर मेला को निशुल्क कराने की मांग किया । ग्रामीणों ने बताया कि पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 58 के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक मेलों व बाजार की नीलामी का अधिकार ग्राम पंचायत को है । वहीं जनपद पंचायत तभी मेलों की नीलामी करा सकती है जब राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाए । ऐसे में स्थानीय रामकुंडी मेला की नीलामी करने का अधिकार ग्राम पंचायत गोरखपुर को दिया जाना चाहिए । पिछले 25 सालों से जनपद पंचायत नीलामी प्रक्रिया करवाकर उक्त का क्या व कहां उपयोग कर रहे है यह जनपद पंचायत के जिम्मेदार ही जानते है । ग्रामीणों ने उक्त संबंध में उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग किया है।