भागोपा की प्रदेश व जिला कार्यकारिणी गठित
भोपाल। गोंडवाना समय।भारतीय गोंडवाना पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल में दिनांक 26 फरवरी को पार्टी की बैठक आयोजित की गई है। भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष द्रोप किशोर मेरावी ने पार्टी की नई प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी गठित किया । इसके साथ ही 10 जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी, गुलजार सिंह मरकाम राष्ट्रीय संयोजक, एन.आर. भूआर्य राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, एस.आर. बौद्ध राष्ट्रीय महासचिव, नीलम सिंह उईके राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, संजय यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता, इस मौके पर पार्टी के बड़े नेता उपस्थित रहे व सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यकारिणी में प्रदेश रामचरण भारती प्रदेश सह सचिव, छिंदवाड़ा कल्लू सिंह उईके प्रदेश सचिव, बैतूल, कृष्ण कुमार बरकक़े प्रदेश सचिव, पाण्डुर्ना छिंदवाड़ा भारतीय गोण्डवाना पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष इन्हें बनाया गया है जिसमें कमलेश ऊईके जिला अध्यक्ष रायसेन ,संजय भलावी जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर, बसंत शाह उईके जिला प्रभारी नरसिंहपुर ,विजय राम उईके जिला प्रभारी रायसेन,अनिल सिंह गोनगे जिला अध्यक्ष सिवनी, जुग्गु बटटी जिला कार्यकारी सदस्य बैतूल,झमकलाल सरयाम जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा, जय राम आदिवासी जिला अध्यक्ष टीकमगढ़, सहित जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्षो को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और पार्टी को मजबूत एवं ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया है ।