आतंकी हमले में शहीद हुये वीर जवानों की दी श्रद्धांजलि
सिवनी। गोंडवाना समय।मेहरा समाज महासंघ सिवनी द्वारा जिला कार्यालय में शहिद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सामाजिक बंधुगण उपस्थित हुए । सभी ने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर अमर जवान शहीदों का जयकारा लगाकर नमन करते हुये शहीदों को याद किया ।
इस अवसर पर समाज श्री राजेश डहेरिया लुघरवाड़ा संरक्षक, श्री राकेश कुमार झारिया संरक्षक, श्री महेश मंद्रा डहेरिया जिला अध्यक्ष, श्री मानकचंद डहेरिया जिला सचिव, श्री संतोष नागरे जिला सहसचिव, श्री मोहर सिंह नागले जिला कोषाध्यक्ष, श्री सुमेर डहेरिया नगर अध्यक्ष, श्रीमती दुर्गेश नंदनी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री सुनील डहेरिया जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री राम बंटू डहेरिया कार्यकारी अध्यक्ष, श्री लक्ष्मी नारायण डहेरिया जिला अध्यक्ष डहेरिया समिति, श्रीमती पार्वती डहेरिया जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डहेरिया समिति, श्री ओमप्रकाश डहेरिया, श्री जी एस चिरोंजे, श्री राजेश डहेरिया, श्री समपत लाल डहेरिया, श्री संतोष डहेरिया, श्री विनोद डहेरिया, श्री रवि डहेरिया, श्री रामदयाल बछलिया, मनोहर डेहरिया राष्ट्रीय संगठन सचिव सहित अन्य पदाधिकारी व समाजिक सदस्य उपस्थित रहे ।