Type Here to Get Search Results !

आज बूथ प्रभारियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री

आज बूथ प्रभारियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री 

छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बनाई मतदान केन्द्र अनुसार कार्ययोजना

छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय। 
भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चला रही है,अभियान में प्रत्येक मतदान केन्द्र के प्रभारियों और कार्यकर्ता से आज 28 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा करेंगे। भाजपा के प्रदेश एवं जिला नेतृत्व से प्राप्त दिशानिदेर्शानुसार छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के छिन्दवाड़ा नगर मण्डल,छिन्दवाड़ा ग्रामीण मण्डल और सारना मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों मे मोदी जी के कार्यक्रम को लाईव देखने और सुनने की व्यवस्था बनाई गई है। तदाशय की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष अरूण शर्मा महामंत्री सुनील ठाकुर ने बताया कि नगर के सभी 48 वार्डो के नगरकेन्द्रों और ग्राम केन्द्रों के मतदान केन्द्रों में कार्यकर्ता टी0वी0 रेडियों के माध्यम से मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में मोदी जी के विचारों को सुनकर मतदान केन्द्र स्तर की कार्ययोजना तैयार करेंगे। देश के पन्त प्रधान भारत मॉ के सच्चे सपूत नरेन्द्र मोदी जी बूथ के कार्यकतार्ओं को देश एवं पार्टी के हित में जनमानस तैयार करने हेतु प्रेरित करेंगे। प्रधानमंत्री अपने उद्बोधन में देश के विकास में भाजपा के योगदान की भी चर्चा कर पुन: भाजपा की सरकार बनाने बूथ के कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करेंगे। महापौर श्रीमती कान्ताि योगेश सदारंग नगर निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी नगर महामंत्री सुनील ठाकुर,ठाकुर जितेन्द्र शाह उपाध्यक्ष रत्नाकर आवारे,सौरभ ठाकुर ,पुरूषोत्तम साहू,सुरेश डेहरिया,श्रीमती भारती साहू,श्रीमती अनिता शर्मा,नगर मंत्री जितेन्द्र ठाकुर,अल्केश लाम्बा,संदीपसिंह चैहान,श्रीमती दीपिका सल्लामें,श्रीमती लक्ष्मी केवलारिया,संदीप राऊत,कार्यालय प्रभारी पंकज पाटनी ने पार्षद मतदान केन्द्र प्रभारी,बीएलए 2 मतदान केन्द्र समिति,एवं पेज प्रभारियों से अपील की है कि मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर मोदी जी के विचारों को सुन आगामी कार्ययोजना तैयार करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.