Type Here to Get Search Results !

मासूमों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही के लिये सौंपा ज्ञापन

मासूमों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही के लिये सौंपा ज्ञापन

सिवनी। गोंडवाना समय। 
विगत दिनो सतना जिले के चित्रकूट में बच्चो का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने मासूम बच्चो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई एवं बच्चो के परिजनो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई । इस संदर्भ में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर इस हत्या कांड में शामिल सभी दोषियों पर त्वरित कार्यवाही कर दण्डित किये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हाजी समी अंसारी, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मो.असलम खान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान पटेल, जिला कांग्रेस प्रभारी महासचिव ब्रजेश सिंह लल्लू बघेल, मोहन सिंह चंदेल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामायण सिंह सिसोदिया, सुरेन्द्र करोसिया, अशोक चौबे, घनश्याम सनोडिया, पवन दिवाकर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता जेपी एस तिवारी, राजिक अकील, दिनेश भार्गव, आनंद पंजवानी, राजेश माना ठाकुर, अतुल चंद मालू, शिव सनोडिया, योगेन्द्र सोनी, रंजीत यादव, विद्या बाबा तिवारी, जितेन्द्र सनोडिया, प्रवेश बाबू भालोटिया, शफीक खान, पंकज शर्मा, विनोद यादव, राज गोस्वामी, शाहिद रानू, दादू निखिलेन्द्र नाथ सिंह, पंकज बाउसकर, भीष्म अप्पू ठाकुर, अवि यादव, नब्बू खान, इब्राहिम कुरैषी, महेश मंदरा डहेरिया, खालिद उमर खान, निर्मल यादव, योगेश ब्यौहार, रमेश मरकाम, सज्जू खान सरपंच, तवरेज अली, सुमित मिश्रा, देवधर सक्सेना, प्रमोद यादव, विपिन यादव, अनीश बघेल, चन्द्रकुमार तिवारी, दीपेन्द्र पटेल, डालचंद बर्वे, नितेश हेड़ाउ, संदीप चौहान, जिब्राईल अंसारी, सोहन श्रीवास, उमंग शर्मा, रामान सिंह बघेल, मिर्जा तौसीर बेग, रामगोपाल सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

चंद्रशेखर आजाद जी की पूण्यतिथी पर संगोष्ठी आज

जिला कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी सिवनी के तत्वावधान में चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई जायेगी। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता जे. पी. एस. तिवारी ने बताया किं  27 फरवरी दिन बुधवार को दोपहर 12.30 बजे देश के अमर शहीद क्रांति वीर चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी में मनाई जावेगी। इस अवसर पर आजाद जी के महान व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार संगोष्ठी रखी गयी है । सभी कांग्रेस जनो से अनुरोध है कि चन्द्रषेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर पंहुचने का कष्ट करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.