Type Here to Get Search Results !

व्यक्तिव विकास के साथ युवाओं में निहित अपार ऊर्जा का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में हो-जीवन घिमिरे

व्यक्तिव विकास के साथ युवाओं में निहित अपार ऊर्जा का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में हो-जीवन घिमिरे 

नेपाल एवं मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए वैश्विक स्तर में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास  

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए नेपाल सरकार के मंत्री प्रतिनिधि मण्डल का म प्र आईवीसी द्वारा भव्य स्वागत 

आगामी वर्ल्ड यूथ कान्फ्रेंस  22-25 सितम्बर को मॉरिशस में होगा आयोजित

सागर। गोंडवाना समय। 
विश्व भर के युवा शक्तियों को एक मंच पर लाकर, युवाओं को वैश्विक मंच प्रदान कर, विचारों के आदान प्रदान से ही अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत किया जा सकता है उक्त उद्देश्य के दृष्टिगत इंटरनेशनल यूथ कमेटी, कार्य करती है इसके लिये वर्तमान में संपूर्ण विश्व में आई.वाई.सी कार्य कर रही है । जो निरंतर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कर युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ वर्तमान ग्लोबल वार्मिंग समस्या के निराकरण हेतु ग्लोबल स्तर पर प्रकृति के संरक्षण व संतुलन के दिशा मे भी कार्य करती है ।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार सागर में श्री जीवन घिमिरे जी मंत्री नेपाल सरकार का आगमन, सातवा इंटरनेशनल कान्फ्रेंस,आफ वालोंप ग्लोब्लाइजेशन इन इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर, फामेर्सी एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च 27 व 28 फरवरी दो दिनों तक स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर म प्र में हुआ है । बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री जीवन घिमिरे जी, मंत्री समाज कल्याण विभाग, नेपाल सरकार व नेपाल सरकार के समस्त प्रतिनिधि मण्डल सम्मिलित हुए । वही इस सौजन्य भेंट में इंटरनेशनल यूथ कमेटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल श्री राज काटेल सर, (नेपाल) व इंटरनेशनल यूथ प्राइज 2018 के एवार्ड से सम्मानित, हम युवाओं के मार्गदर्शक व यूथ आइकॉन सम्माननीय रवि आर्मो जी  (शिक्षक नवोदय विद्यालय वारासिवनी बालाघाट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की है । आप सभी के मार्गदर्शन में, इंटरनेशनल यूथ कमेटी, (आईवायसी) इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में, सम्मलसिंह मरकाम ( असिस्टेंट डायरेक्टर, (आडिट) सागर म. प्र.  एवं समस्त युवा जोश मे डॉ चंद्रकांता धुर्वे (बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर) श्री आर सी तेकाम  (सब आडिटर (आडिट) सागर ), शिव शंकर मरकाम  (छात्र डॉ हरि सिंह गौर युनिवर्सिटी सागर), सत्यम चौरसिया  (छात्र डॉ हरि सिंह गौर युनिवर्सिटी सागर), पुरूषोत्तम मांझी  (छात्र डॉ हरि सिंह गौर युनिवर्सिटी सागर), आमिर अली  (डॉ हरि सिंह गौर युनिवर्सिटी सागर) द्वारा सौजन्य भेंट करते हुए सभी अतिथियों का शाल श्रीफल  व पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।

एक कृशकाय शरीर भी इतिहास के रूख को बदल सकता है यदि युवा दृढ़ विश्वास रखे 

वहीं  परिचय सत्र में ही माननीय मंत्री श्री जीवन घिमिरे जी, नेपाल सरकार द्वारा युवाओं के व्यक्तित्व के विकास के साथ साथ युवाओं में निहित अपार ऊर्जा का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में कैसे हो जिससे सामाजिक सांस्कृितक साहित्यिक व शोध के रूप में सुदृढ़ता प्राप्त हो सके व नेपाल एवं मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए वैश्विक स्तर में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में बहुमूल्य विचार व मार्गदर्शन रखे । वहीं माननीय मंत्री महोदय व प्रतिनिधि मण्डल से हुई सौजन्य भेट से एक सकारात्मक ऊर्जा युवा मे दौड़ी है क्योकि युवा ही है जो आज दुनिया बदलने की शक्ति रखते हैं यदि युवाओं ने अपने प्रयोजन मे दृढ़ विश्वास रखे तो एक कृशकाय शरीर भी इतिहास के रूख को बदल सकता है । इसी सिध्दान्त के दृष्टिगत, इंटरनेशनल यूथ कमेटी का आगामी वर्ल्ड यूथ कान्फ्रेंस  22-25 सितम्बर  में मॉरिशस में आयोजित है । जिसमें म प्र इंडिया से भी अधिक से अधिक युवा प्रतिनिधि सम्मिलित हो व यूथ पावर के साथ वैश्विक रिश्तों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.