प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का सबसे अच्छा चिकित्सा कॉलेज बनाया जायेगा-कमलनाथ
कृषि क्षेत्र को एक नये नजरिये से देखने और एक नई क्रांति लाने की आवश्यकता है
1944.30 करोड़ रुपए लागत के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण
13 हजार 183 किसानों को 31 करोड़ 62 लाख रुपए का मिला लाभ
तामिया की कु. भावना डेहरिया को 27.50 लाख रुपए की राशि का प्रदान किया चैक
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की बहुत बड़ी चुनौती है और कृषि क्षेत्र के बिना मजबूत अर्थव्यवस्था की बात नहीं की जा सकती है, क्योंकि 70 प्रतिशत लोगो का जीवन और रोजी रोटी कृषि पर आधारित है। हमें कृषि क्षेत्र को एक नये नजरिये से देखने और एक नई क्रांति लाने की आवश्यकता है जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके । इसके लिये नई कृषि नीति बनाई जायेगी । मुख्यमंत्री कमल नाथ गुरूवार को छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के परिसर में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, पेंच व्यवपवर्तन वृहद परियोजना, चौरई के माचागोरा बांध और अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऋण माफी वितरण और कृषि विज्ञान मेला के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये उन्होंने 1944.30 करोड़ रुपए लागत के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण करने के साथ ही छिन्दवाड़ा तहसील के 13 हजार 183 किसानों को 31 करोड़ 62 लाख रुपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र और किसान सम्मान पत्र वितरित किये । उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण के लिये जिले के तामिया की कुमारी भावना डेहरिया को 27.50 लाख रुपए की राशि का चैक भी प्रदान किया ।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पहले किसानों के सामने कम उत्पादन की चुनौती थी, किंतु अब बढ़ते उत्पादन का उचित मूल्य मिलने की चुनौती है । उन्होंने कहा कि किसान का कर्ज माफ करना किसान की समस्या का स्थाई हल नहीं है । किसान को उसकी उपज का इतना मूल्य मिलना चाहिये कि वह कर्ज से मुक्ति पाने के साथ ही आर्थिक रूप से समृध्द हो सके । प्रदेश सरकार द्वारा कृषि उपज के उत्पादन और विपणन से किसानों को उचित मूल्य दिलाने की नई नीति बनाई जायेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत प्रदेश के 50 लाख किसानों का कर्जा माफ होने जा रहा है और 5 दिनों में प्रदेश के 25 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है । छिंदवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों के मक्का उत्पादक किसानों को बोनस की राशि भी दी जायेगी । यह एक शुरूआत है और आगे का रास्ता बहुत लंबा है ।
छिंदवाड़ा इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस होगा नाम
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के लिये यह ऐतिहासिक दिन है जिसमें मेडिकल कॉलेज के माध्यम से ऐसी स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ हुआ है जिसकी पूर्व में कोई घोषणा नहीं की गई थी । इस मेडिकल कॉलेज को छिंदवाड़ा जिले या संभाग या प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का सबसे अच्छा चिकित्सा कॉलेज बनाया जायेगा । इस मेडिकल कॉलेज में छिंदवाड़ा जिले के आसपास के जिलों के साथ ही नागपुर, भोपाल, जबलपुर जैसे महानगरों के लोग भी आकर अपना इलाज करा सकेंगे ।
देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स की तर्ज पर ही इस मेडिकल कॉलेज का नाम छिंदवाड़ा इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल साइंस होगा । इस मेडिकल कॉलेज में जहां बाहर से छात्र पढ़ने आयेंगे, वहीं वे चिकित्सक बनकर लोगो का इलाज करेंगे, लोग यहां की सुविधाओं को देखने के लिये भी आयेंगे । उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के लिये यह ऐतिहासिक उपलब्धि छिंदवाड़ा की जनता से पिछले 40 सालो में मिले बल, शक्ति और प्यार से संभव हो पाई है ।
उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के साथ ही अब पूरे प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी मिली है जिसे जनता की शक्ति, बल और प्यार से पूरा किया जायेगा । उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कॉलेज के साथ ही पुराने जिला चिकित्सालय का भी नवीनीकरण हुआ है जो अत्यंत खुशी की बात है ।
65 दिनों में अपनी नीति और नियत का परिचय दिया
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि आज युवा पीढ़ी में सबसे बड़ी चुनौती रोजगार और व्यवसाय की है । वर्तमान में इंटरनेट और विभिन्न चैनलों से जुड़े युवाओं में तडप है, एक नई सोच है एवं वह व्यवसाय के मौके और अपने हाथों में रोजगार चाहता है । प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है । युवा स्वाभिमान योजना द्वारा जहां युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोडा जा रहा है, वहीं विभिन्न उद्योगों की स्थापना में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान भी किया गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 65 दिनों में अपनी नीति और नियत का परिचय दिया है । हम सब मिलकर मध्यप्रदेश के विकास का एक नया नक्शा बनायेंगे । इसमें छिंदवाड़ा के साथ ही प्रदेश के हर जिले के विकास का एक नक्शा बनाया जायेगा ।
ऋण माफी प्रमाण का वितरण तो उत्कृष्ट कार्यों के लिये किया सम्मान
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रतीक स्वरूप जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत ग्राम नेर के कृषक श्री तानसिंह उसरेठे, ग्राम सुसरई के कृषक श्री अनिल पाल और ग्राम थावडीखुर्द के कृषक श्री रामप्रसाद को ताम्र पत्र एवं ग्राम भैंसकोला के श्री धनीराम वानखेडे, ग्राम रोहनाकला के श्री रामलाल इवनाती और ग्राम लकडाई जम्होडी के श्री कैलाश पाल को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये । उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा के श्री आयुषा सरसवार, श्री बबलू मालवी और सुश्री नगमा बानों को पंजीयन प्रमाण पत्र, पट्टा वितरण योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सर्वश्री रतनलाल भलावी, अर्जुन मदनकर, ओमप्रकाश कनौजिया, बलीराम पाटिल और श्रीमती सीताबाई सरेआम एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पिपरिया वीरसा के श्री रमेश बलीराम और ग्राम रोहनाखुर्द के श्री शौकतअली को आवासीय पट्टे, वनाधिकार पट्टा वितरण योजना के अंतर्गत श्री जमुना प्रसाद और श्रीमती उर्मिला बाई को वनाधिकार पट्टे, ड्रायविंग लायसेंस वितरण योजना के अंतर्गत सुश्री मानसी सरेठा और श्री आदर्श ठाकरे को ड्रायविंग लायसेंस वितरित किये तथा मेडिकल कॉलेज भवन का उत्कृष्ट निर्माण करने का लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. के कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का पुष्पहारों से अभिनंदन किया गया ।
छिंदवाड़ा जिले में हुये चौतरफा विकास को देखकर मैं अभिभूत हूँ
कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने छिंदवाड़ा मॉडल की चर्चा करते हुये कहा कि पूरे देश में छिंदवाड़ा जिले के विकास मॉडल की चर्चा होती है तथा आज यहां आकर छिंदवाड़ा जिले में हुये चौतरफा विकास को देखकर मैं अभिभूत हूँ । मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिले में किये गये कार्य निश्चित रूप से विकास के मॉडल है । प्रदेश की जनता द्वारा कमल नाथ को मुख्यमंत्री के रूप में चुनना जनता का एक ऐसा निर्णय है जो प्रदेश की तस्वीर बदलेगा । प्रदेश सरकार द्वारा मात्र 62 दिवस के कार्यकाल में कृषक ऋण माफी, बिजली बिल माफी, युवा स्वाभिमान योजना का क्रियान्वयन इसके उदाहरण है । प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर कहा कि छिंदवाड़ा मॉडल के अनुरूप कार्य किया जायेगा और पेयजल समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिये सामूहिक नल जल योजना का प्लान बनाकर काम किया जायेगा जिससे पेयजल की समस्या दूर होगी । पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भी सरकार के जनहित योजनाओं की जानकारी देकर सरकार के वचन पत्र का काम पूरा होने के बारे में बताया । इस अवसर पर गंगा प्रसाद तिवारी, चिकित्सा शिक्षा के संचालक श्रीमती अलका श्रीवास्तव और छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.तकी रजा ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
मुख्यमंत्री व्यक्तिगत प्रत्येक जोड़े को देंगे सिलाई मशीन
कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने जल संसाधन, वन और उद्यानिकी विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नगर निगम द्वारा आगामी 2 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनकी ओर से प्रत्येक जोड़े को एक सिलाई मशीन दी जायेगी । इसी प्रकार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 45 तालाबों के निर्माण के लिये 57 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की है । कार्यक्रम में नगर निगम महापौर श्रीमती कांता सदारंग, विधायकगण सुनील उइके, सोहनलाल वाल्मिक, सुजीत चौधरी, कमलेश शाह, निलेश उईके और विजय चौरे, श्री नकुल नाथ, श्रीमती कामिनी शाह, श्री संजय श्रीवास्तव, अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा, आई.जी.श्री विवेक शर्मा, डी.आई.जी.डॉ.जी.के.पाठक, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला प्रशासन के अधिकारी, पत्रकार तथा बडी संख्या में किसान और नागरिकगण उपस्थित थे ।