हादसे से कलंकित जुरतरा का स्कूल बनेगा मॉडल
कलेक्टर के निर्देश पर बीआरसी,जनशिक्षक,जनभागीदारी से करेंगे पहल
सिवनी। गोंडवाना समय।
26 जनवरी 2019 को एकाएक शिक्षक और स्वसहायता समूह के हाथों घटित दर्दनाक घटना से कलंकित हुआ सिवनी विकास खंड का जुरतरा स्कूल अब मॉडल स्कूल बनेगा। कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच के निर्देश पर बीआरसी,एपीसी,जनशिक्षक की टीम ग्राम पंचायत के साथ मिलकर जुरतरा स्कूल को जिले के लिए आदर्श बनाने में जुट गई है।
जनभागीदारी से होगा काम
बीआरसी राहूल प्रताप सिंह एवं जनशिक्षक कपिल बघेल ने बताया कि मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम पंचायत मुठार के जुरतरा शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला स्कूल को जिले के लिए आदर्श स्कूल बनाया जाएगा। यहां पर अधिकारी-कर्मचारी,ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से चाहे सासंद हो या विधायक सभी के जन सहयोग से कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच के मार्गदर्शन में स्कूल की अधूरी पड़ी हुई बाउंड्रीवाल का निर्माण पूरा किया जाएगा। अप-डाउन खेल और पथरीले खेल मैदान को बेहतर बनाया ताकि बच्चों को किसी प्रकार की चोंट न आए। इसके अलावा बच्चों के लिए डैक्स-बैंच की व्यवस्था की जाएगी। शैक्षणिक प्रयोगात्मक सामग्री की व्यवस्था और पुस्तकालय का निर्माण होगा ताकि बच्चों को पढ़ाई का एक अच्छा माहौल मिल सके।
जिले के लिए बनेगा आदर्श
बीआरसी राहूल प्रताप सिंह ने बताया कि जुरतरा का यह स्कूल जिले के लिए आदर्श बनेगा। अभी तक जिले में कहीं भी आदर्श स्कूल का निर्माण नहीं किया गया है लेकिन 26 जनवरी को गर्म सब्जी के उचटने से दुर्भाग्यपूर्ण हुई घटना से जुरतरा सहित पूरे जिले में दुर्घटना में प्रभावित बच्चों को लेकर चिंताऐं थी जिसमें लोगों ने दिल खोलकर उनकी मदद के लिए राशि दी है। जिसका अलग से खाता खोलकर राशि जमा की गई है। अब प्रशासन द्वारा उस स्कूल को आदर्श स्कूल बनाकर जिले में चर्चित किया जाएगा। गौरतलब है कि जुरतरा स्कूल के एक शिक्षक की कार स्व-सहायता समूह द्वारा बनाई गई सब्जी के गर्म गंज से टकरा गई थी। कार टकराने से सब्जी के गंज का दोनों सिरा चिपक गया था और गर्म सब्जी उचटकर भोजन लेने के लिए कतार में खड़े बच्चों में आठ बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे जिसमें एक बच्ची की दो दिन बाद जबलपुर मेडीकल कॉलेज में मौत हो गई थी।