Type Here to Get Search Results !

एएसआई रेवाराम पटेल पर की जाए ठोस कार्रवाई

एएसआई रेवाराम पटेल पर की जाए ठोस कार्रवाई

अपहृत चार नाबालिगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

सिवनी। गोंडवाना समय। 
डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलबाग नगर मोती नाला के पास से भाजपा नेता राधेश्याम देशमुख के वाहन में अपहृत हुई चार किशोरी बालिकओं ने डूंडासिवनी थाने के एएसआई  रेवाराम पटेल के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और चार में से छोड़े गए दो लड़कों को गिरफ्तार कर दण्डित करने की मांग  करते हुए कलेक्टर को शिकायत की है।अपहृत हुई चार दलित पीड़ितों ने 27 फरवरी बुधवार को कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 23 फरवरी को एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसके संदर्भ में डूंडासिवनी थाने की पुलिस पूछताछ  कर चुकी है। फिर भी 24  फरवरी की रात तकरीबन 12 बजे डूंडासिवनी के रेवाराम पटेल ने उन्हें जिला अस्पताल के बिस्तर से उठाकर बाहर ले गए और बयान लेने लगे। पीड़ितों का आरोप है कि इस बात की जानकारी रेवाराम पटेल ने उनके माता-पिता को  देने से मना कर दिया। पीड़ितो का कहना है कि जब हमने कहा कि पहले बयान हो चुके हैं तो उन्होंने कहा कि फिर से पूछताछ करने आए हैं और बोलने लगे कि आरोपी केवल दो लोगों के नाम बताना है। चार लड़के थे ऐसा नहीं बताना है। जबकि अपहरण की घटना चार लड़कों द्वारा की गई थी। पीड़ितो का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो रेवाराम पटेल द्वारा उनको डांट दिया गया। पीड़ितों का कहना है कि रेवाराम पटेल के रात में जिला चिकित्सालय पहुंचने और बयान लेने की पुष्टि जिला चिकित्सालय के सीसी टीवी कैमरे भी पुष्टि कर सकते हैं।

चार-चार घंटे तक बैठालकर रखते हैं रेवाराम पटेल

पीड़िताओं ने बताया कि रेवाराम पटेल हमें बार-बार थाने बुलाते हैं बयान लेना है ऐसा बोलकर चार-चार घंटे बैठालते हैं और बयान के समय हमारे माता-पिता को नहीं बुलाते और अकेले आने के लिए कहा जाता है। पीड़ितों ने एएसआई पटेल के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.