जलावर्धन योजना को लेकर बबरिया प्लांट का औचक निरीक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।जिले की महत्ती जलावर्धन योजना की प्रगति की जानकारी के लिये कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच द्वारा बबरिया फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने योजना अंतर्गत प्रगतिरत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फिल्टर वेड एवं लैब का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा निर्माणकर्ता कंपनी प्रबंधक को दिये। निर्माणकर्ता कंपनी प्रबंधक द्वारा कलेक्टर को जानकारी दी गई कि सुआखेड़ा तथा बबरिया प्लांट के सब स्टेशनों में 18 फरवरी तक ट्रांसफार्मर लगा दिये जायेंगे तथा विद्युत पोल एवं तार बिछाने के कार्य जारी है।
प्रबंधक ने बताया कि 24 फरवरी तक शहरी क्षेत्र में एक टंकी के माध्यम से जलावर्धन योजना से जिलेवासियों को पेयजल उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया जायेगा। कलेक्टर ने ठेकेदार को साफतौर पर कहा है कि जलावर्धन योजना का कार्य शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। लैब में पूर्णत: प्रशिक्षित तकनीकि व्यक्ति की ही नियुक्ति की जाये तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु सबस्टेशन के चारों ओर तार फेंसिंग एवं प्लांट के चारों बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जाये।