Type Here to Get Search Results !

प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए किसानों का समृद्ध होना आवश्यक

प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए किसानों का समृद्ध होना आवश्यक

घुघरी में तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन सम्पन्न

मण्डला । गोंडवाना समय। 
घुघरी में तहसील स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं तकनीकि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मेलन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत् किसानों को ऋण माफी संबंधी प्रमाण पत्र एवं ताम्र पत्र प्रदान किए गए एवं कृषि से संबंधित महत्वपूर्णं जानकारियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम में विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, जय किसान ऋण माफी योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य संजय परिहार एवं राजेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत घुघरी की अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या मरावी, एसडीएम जितेन्द्र पटैल, उपसंचालक कृषि आरबी साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए किसानों का समृद्ध होना आवश्यक है, इसलिए सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास किया है। हर मुश्किल में सरकार किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि किसान बगैर किसी चिंता के अपनी खेती को उन्नत बनाने का प्रयास करें। भविष्य में सरकार द्वारा किसानों के हितों में और भी कदम उठाये जायेंगे जिससे किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। श्री पटटा ने जय किसान फसल ऋण ऋणमाफी योजना के क्रियान्वयन में प्रशासन से मिले सहयोग और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने वचन को निभाने संकल्पित है। समय के साथ वचन पत्र के प्रत्येक बिन्दु को पूरा करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या पर भी विस्तृत कार्ययोजना बनाने की बात कही। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में उपसंचालक कृषि बीडी साहू ने आयोजन की उपादेयता एवं लाभान्वित किसानों की संख्या एवं राशि पर आंकड़ेवार प्रकाश डाला एवं कृषि कार्य को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की। सम्मेलन में किसानों के पंजीयन तथा सहायता के लिए अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए। किसानों के हित में जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल भी सम्मेलन स्थल पर लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान लोक संस्कृति का परिचय कराते लोक गीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.