Type Here to Get Search Results !

बाघों की आपसी लड़ाई में एक बाघ की मौत

बाघों की आपसी लड़ाई में एक बाघ की मौत

पेंच के  खमारपानी बफर जोन में मिला बाघ का शव

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के खमारपानी बफर के डोंगर गांव बीट के पुलपुलडोह के जंगल में वन गश्ती के दौरान वन कर्मियों को एक बाघ मृत अवस्था में मिलने का मामला सामने आया है। बाघ के मृत होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों व पेंच में पदस्थ पशु चिकित्सक ने प्राथमिक  शव परीक्षण के बाद इसे बाघों के बीच हुई आपसी लड़ाई में इस बाघ की मौत का करण बताया है। वन अमले ने मृत मिले बाघ के शव का पीएम करवाया है। साथ ही शव के कुछ अवशेष को  परीक्षण के लिए भेजा है ताकि बाघ की मौत की पुष्टि हो सके।  पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि रोजाना की तरह गुरूवार की सुबह वन कर्मचारियों द्वारा जंगल में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान  वन अमला जब बफर के खमारपानी रेंज  डोंगरगांव के पुलपुलडोह बीट क्रमांक 1494 में पहुंचे तो उन्हें एक बाघ मृत अवस्था में दिखाई दिया। बाघ की मौत  की खबर तत्काल ही पार्क के अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे वनाधिकारी एवं पशु चिकित्सक ने स्थल का निरीक्षण किया और शव परीक्षण किया। शव परीक्षण में प्राथमिक रूप से यह बात सामने आई कि किसी अन्य बाघ से लड़ाई होने के कारण ही दूसरे  बाघ की मौत हुई है।  बाघ की आपसी लड़ाई के चलते बाघ के  शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.