बांदकपुर में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को समस्या से कराया अवगत
दमोह। गोंडवाना समय।बसंत पंचमी ,महाशिवरात्रि मेलों को लेकर बैठक के साथ शिवभक्तो से बांदकपुर के विकास को लेकर चर्चा को लेकर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर प्रशासनिक अमले के साथ दमोह कलेक्टर व एसपी महोदय पहुंचे । भगवान जागेश्वर नाथ जी के अभिषेक पूजन उपरांत मंदिर कार्यालय में बांदकपुर में लगने वाले बसंत पंचमी ,शिवरात्रि के मेलों को लेकर की बैठक ली इसके साथ ही संपूर्ण बांदकपुर मेला ग्राउंड बस स्टैंड तक स्वयं पैदल चलकर निरीक्षण किया किया मेलो में व्यवस्थित पार्किंग ,साफ सफाई,लाइट पुलिस प्रशासन व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए। शिव भक्तों ने कलेक्टर महोदय के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजन मास्टर प्लान के तहत बांदकपुर में अधूरे पड़े विकास कार्य चोपरा बावड़ी, मंदिर के पीछे अधूरा पड़ा नाला दिखाया एवं बांदकपुर में भक्तो को होने वाली असुविधाओं के बारे में बताया । शिवभक्त शंकर गौतम ने कलेक्टर को जानकारी दी कि बांदकपुर में प्रतिदिन हजारों यात्री भक्तगण आते है लेकिन सुविधाओं के अभाव में भक्तो को अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता है । मंदिर के प्रमुख द्वार पर 100 मीटर में कहीं भी कोई एक सुलभ कॉम्पलेक्स नहीं है ।
इसके साथ ही रेलवे स्टेशन से बांदकपुर तक 3 किलोमीटर की सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं है । रात्रि के समय में भक्तों को बांदकपुर आने में दिक्कत होती है । ग्राम बांदकपुर के सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम यादव ने बताया कि बांदकपुर में पेयजल की समस्या है इसके साथ ही बांदकपुर पंचायत के लिए एक कचरा गाड़ी की आवश्यकता है । विवेक गुप्ता ने बांदकपुर में पॉलीथिन प्रतिबंधित करने के लिए निवेदन किया इस अवसर हिंडोरिया थाना प्रभारी श्री विजय मिश्रा ,बांदकपुर चौकी प्रभारी रजनी समाधिया, एएसआई शत्रुघन दुबे सहित एस डी एम ,पटवारी तखत सिंह, पत्रकार कुँवर सुनील शाह ठाकुर, भैयान चौबे ,दिनेश शुक्ला, सौरभ चौबे ग्राम के योगेश बाजपेई ,तुलसीराम तिवारी ,सुरेंद्र यादव ,अमर चौबे ,यशपाल ठाकुर, गोलू चौबे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।