लोकसभा चुनाव में लक्ष्य है 75 प्रतिशत मतदान-कांता राव
स्वीप के नोडल अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीं.एल. कान्ता राव ने नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारियों की नर्मदा भवन में आयोजित कार्यशाला में कहा कि लोकसभा निर्वाचन- 2019 में मतदान 75 प्रतिशत तक कराया जाना सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। विगत लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 61.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा निर्वाचन 2018 में किये गये विशेष प्रयासों से प्रदेश में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। प्रदेश के सभी जिलों में बेहतर काम हुआ है। लोकसभा में भी इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाना है श्री राव ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये युवा और महिला मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये प्रेरित किया जाये। इसके लिये जिला और विधानसभा स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने कहा कि एप के उपयोग के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें। वर्ष 18 से 19 के नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के साथ ही उन्हें मतदान के लिये प्रेरित किया जायेगा। ईव्हीएम और व्ही.व्ही.पैट के भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये जिले स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये। टोल फ्री नम्बर 1950 वोटर हेल्पलाईन पर नागरिक अपने मतदाता पंजीयन फार्म, मतदाता केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में श्री के.जी. तिवारी संचालक सामाजिक न्याय, श्री विजयदत्ता आयुक्त नगर निगम भोपाल, कलेक्टर होशंगाबाद श्री आशीष सक्सेना, मास्टर ट्रेनर श्री पंकज दुबे, श्री सुरेश तोमर एवं श्री संजीव जैन ने स्वीप गतिविधियों के संचालन के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही मतदाता सुविधा, स्वीप, बजट आवंटन एवं व्यय पर भी कार्यशाला में चर्चा हुई।