Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर की पहल पर जुरतरा की घटना में 6 लाख रूपये की मदद

कलेक्टर की पहल पर जुरतरा की घटना में 6 लाख रूपये की मदद 

अधिकारियों कर्मचारियों ने किया आर्थिक सहयोग 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच की अध्यक्षता में सोमवार 4 फरवरी को समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।  बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढ़ाचय द्वारा प्रमुख रूप से जनशिकायत पोर्टल, सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई प्रकरणों सहित अन्य पोर्टलों में दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई तथा शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारयों को दिये। उन्होंने मीजल्स रूबेला अभियान की समीक्षा कर 3 लाख 58 हजार 665 लक्ष्य के विरूद्व 2 लाख 36 हजार 655 बच्चों को लगाया गया मीजल्स रूबेला टीकों में विकासखण्ड केवलारी में 80 प्रतिशत, विकासखण्ड सिवनी में 77 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर प्रशंसा व्यक्त की तथा घंसौर एवं लखनादौन को 55 प्रतिशत प्रगति पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को बीएमओ के साथ संबंधित कर्मचारियों की बैठक लेकर अभियान में तीव्रता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी 16 फरवरी को समस्त राजस्व न्यायालयोंमें आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत की
तैयारियों की समीक्षा न्यायालयवार की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच ने बैठक के अंत में सिवनी विकासखण्ड के शासकीय स्कूल जुरतरा की घटना में घायल बच्चों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने हेतु शासकीय विभागों द्वारा स्वेच्छा से जुटाये गये 6 लाख रुपए से अधिक धन राशी के लिये प्रशंसा व्यक्त कर अधिकारी/ कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.