भाजपा ने प्रदेश में 15 साल और केंद्र में 5 साल किया राज लेकिन विकास रहा स्थिर-नकुलनाथ
भाजपा ने झूठे वादे और नारो से जनता को लगातार गुमराह किया
हर विधान सभा, हर ब्लाक तक पहुंचे नकुल नाथ
छिंदवाडा। गोंडवाना समय।कांग्रेस के युवा नेता नकुल नाथ ने विगत अपने पांच दिवसीय दौरे मे जिले की लगभग सभी विधानसभा एवं ब्लाक स्तर तक पहुंचकर न केवल कार्यकर्ताओ से अपने व्यक्तिगत संबंध बनाये बल्कि अपने सरल व्यवहार से सभी का दिल जीता। जिले के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक व आर्थिक संगठनो के अलावा अन्य स्वशासी संगठन व मंडलो से भेंट करने के साथ ही अपने प्रवास के दौरान उन्होने सौसर, छिंदवाडा, चांद, चैरई, बिछुआ, छिंदी, तामिया, अमरवाड़ा, हरई, बटकाखापा, नवेगांव, दमुआ, जामई, परासिया, पांढुर्णा, नांदनवाडी व मोहखेड मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनो मे उपस्थित होकर युवाओ से हौंसला और बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया। आज संतराचंल क्षेत्र पांढुर्णा व आदिवासी बाहुल्य अंचल नांदनवाडी तथा मोहखेड़ मे आयोजित सम्मेलन मे नकुलनाथ ने अपने उदबोधन मे कार्यकर्ताओ का हौसला भी बढ़ाया और उन्हे सचेत भी किया। नकुल नाथ ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश मे 15 साल और केंद्र मे 5 साल सत्ता संभाली है परंतु विकास स्थिर रहा। केवल झूठे वादे और नारो से जनता को लगातार गुमराह किया और आम जनता ने जब जब भी इन सरकारो से हिसाब और जबाब मांगा तो इन्होने जनता का ध्यान मोड़ने पर ही ध्यान दिया। नकुलनाथ ने कहा कि कमलनाथ ने सदैव किसान, गरीब और आदिवासियो के हितो की चिंता की है। सरकार बनने के 2 घंटे के अंदर किसानो का कर्जा माफ हुआ है। विगत 38 वर्षो की जिले की विकास यात्रा पर बोलते हुये नकुल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा आज प्रदेश व देश के सामने एक माडल जिला है और विकास सबके सामने हुआ है और विकास कार्यो की कमलनाथ न केवल घोषणा की और न ही वाहवाही लेने के प्रयास किये। यह सब जिले की जनता का प्यार, विश्वास, बल और शक्ति से संभव हुआ है। उन्होने कहा कि मै इस विकास और प्रगति के कार्यो को और आगे ले जाना चाहता हूूँ । मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे भी आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।
रोजगार के लिये बहुराष्ट्रीय कंपनियां करेगी सहयोग
युवा नेता नकुलनाथ ने आज अपने निज निवास शिकारपुर मे एनआईआईटी छिंदवाड़ा व बडकुही मे अध्ययनरत छात्र छात्राओ से सौजन्य भेंट कर विविध विषयो पर चर्चा किया। इस भेंट के दौरान पातालकोट, तामिया, इकलेहरा, चौरई, अमरवाड़ा, सौसर सहित जिले के अन्य अंचलो से आये युवा सम्मिलित हुये। इस अवसर पर नकुलनाथ ने छात्र छात्राओ का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि छिंदवाड़ा भारतवर्ष का एक अकेला जिला है जहां कमलनाथ ने सर्वाधिक कौशल उन्नयन केंद्रो की स्थापना करवायी है। आने वाले समय मे अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी यहा सहयोग करेगी। नकुलनाथ ने कहा कि आज बेरोजगारी एक बडी समस्या है परंतु हुनरमंद होकर रोजगार पाने मे हमारे छिंदवाडा के युवाओ के लिये सुविधा है। नकुल नाथ इस अवसर पर सिसको कंपनी से संबंधित छात्र छात्राओ को सर्टिफिकेट भी वितरित किये तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर एन आई आई टी से संबद्ध विजयकुमार, आतिश ठाकरे, प्रमोद शर्मा सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।दमुआ के तीन ब्लाकों के कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंचे नकुलनाथ
ब्लाक नवेगाव के ग्राम तालखमरा व दमुआ नगर मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे उपस्थित होने के उपरांत जामई के कार्यकर्ताओ भेंट कर संगठन के सभी नेताओ से विस्तृत चर्चा किया । ग्राम तालखमरा मे आयोजित सम्मेलन मे नकुल नाथ ने सम्मेलन स्थल पर सात जोन के बूथ समन्वयक, पन्ना प्रभारी, बूथ एजेंट व बूथ सहयोगियो सहित समस्त वरिष्ठ नेताओ एवं कार्यकर्ताओ से व्यक्तिगत भेंट के उपरांत सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कमलनाथ ने जिले के सर्वांगीण विकास के साथ ही नौजवान, किसान व आदिवासियो के हक और हितो की सदैव चिंता की है और आज भी वे जिला व प्रदेश के युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासो मे जुटे रहने के साथ ही किसान हित मे विभिन्न योजनाओ के क्रियांवयन मे जुटे हुये है। उन्होने कहा कि हमे जिले मे विकास की लहर को और आगे ले जाना है और इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिये वे सदैव कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिये सदैव उपलब्ध रहेंगे। सम्मेलन मे उपस्थित होने के पूर्व नकुलनाथ ने तालखमरा मे स्थित माल्हनमाई के मंदिर मे जाकर विशेष पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण के लिये माई से प्रार्थना की। दमुआ सम्मेलन मे युवाओ के जोश के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उन्होने कहा कि मैं आपके जोश और उत्साह से उत्साहित हॅू परंतु फिर भी यह कहना चाहूंगा कि अब लोकसभा चुनाव में बहुत से चेहरे बहुत से वादो और बहुत से नारों के बीच आपको गुमराह करने आयेंगे। कोई धर्म की बात करेगा तो कोई मंदिर की बात करेगा परंतु आप सिर्फ उनसे इतनी बात करना कि आपने हमारे रोजगार, हमारी सड़के, हमारे पेयजल और बिजली के लिये अब तक क्या किया है और आगे क्या करेगे।दमुआ सम्मेलन के उपरांत नकुलनाथ ने जामई की जग प्रसिद्ध पहली पायरी शंकर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना के उपरांत जारी भंडारे मे प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओ से भेंट किया । ज्ञात हो कि यह वही स्थान है जहां से कमलनाथ ने सदैव प्रत्येक चुनाव मे प्रचार का शुभारंभ इस स्थान से किया है । आज उनके पुत्र नकुलनाथ ने इस परंपरा का निर्वहन किया है उपरोक्त सम्मेलन मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विधायक सुनील उइके, छोटू पाठक, सिम्मीलाल परतेती, राजीव तिवारी, विनोद निरापुरे, सुभाष गुलबांके, नीटू गांधी घनश्याम तिवारी, कमल मदान, कल्लू मिगलानी, हरी वर्मा सहित क्षेत्र के सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारो की संख्या मे उपस्थित रहे।