Type Here to Get Search Results !

मोहित को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

मोहित को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

सिवनी। गोंडवाना समय। 
सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब तबके लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। ऐसा ही किड़नी के चलते अस्वस्थ रहने को मजबूर छपारा गांव निवासी 26 वर्षीय मोहित यादव को इसका लाभ मिला है। केसी मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि   मोहित यादव छपारा निवासी की कम उम्र में किडनी सही कार्य न करने के कारण उन्हे चिकित्सक के द्वारा बडे अस्पताल / मेडिकल कालेज जहॉ पर किडनी रोग विषेषज्ञ पदस्थ है वहॉ जॉच करा कर उपचार लेने हेतु समझाइस दी गई थी। इसके बाद वे जबलपुर मेंडिकल कालेज में जाकर विषेशज्ञ से परापर्श लिया। जॉच के पश्चात किडनी में संक्रमण के कारण किडनी पूर्ण रूप से कार्य न करना पाया गया तथा उन्हे नियमित डायलेसिस की सलाह दी गई। शुरू में मेडिकल कालेज में डायलेसिस किया गया उन्हे सप्ताह में दो बार डायलेसिस कराने की सलाह दी गई चूकि मोहित यादव बीपीएल परिवार से थे तथा कम उम्र होने के कारण परिवार चिंतित था कि हर सप्ताह मेडिकल कालेज में जाकर डायलेसिस करा पाना उनके लिए सम्भव नही हो रहा था ।  इलाज के दौरान पैसो की कमी के चलते हुये मेडिकल कालेज समय पर नही जा पाये तथा बीमारी से उनके शरीर में तकलीफ बढने लगी तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में आये उनको चिकित्सक द्वारा भर्ती की सलाह दी गई । इस बीच आयुष्मान मित्र सुनील मरढे , राजेश ठाकरे, तथा स्टाफ नर्स रीना ठाकुर द्वारा ,शासन स्तर से संचालित आयुष्मान भारत योजना के बारे में समझाईस दी गई कि जिला चिकित्सालय मे भी डायलेसिस युनिट कार्य कर रही है वहा पर आपको नि:षुल्क डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा मेंडिकल कालेज के समकक्ष है। आपको बार बार मेडिकल कालेज जाने की जरूरत नही पढेगी तथा आने जाने में होने वाले व्यय या खर्च भी बचेगा । यह बात सुनकर व समझकर मरीज व परिवार के सदस्य तनाव मुक्त होकर नियमित रूप से डायलेसिस करवा रहे। है इससे उनके परिवार को  आर्थिक नुकसान व बार-बार आने जाने की तकलीफ से मुक्ति मिलने के कारण परिवार शासन द्वारा चलाये गये आयुष्मान भारत योजना की  प्रशंसा करते नही थकते है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.