एक कर्मचारी को सचेत, एक की विभागीय जांच व एक को कारण बताओं नोटिस जारी
छिन्दवाडा । गोंडवाना समय।सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास पलटवाडा के अधीक्षक एवं सहायक अध्यापक श्री हीरनलाल कोड़ोपा को जारी कारण बताओ सूचना पत्र के स्पष्टीकरण से सहमत होते हुये श्री कोड़ोपा को भविष्य के लिये सचेत करते हुये निर्देश दिये गये है कि भविष्य में पुन: इस प्रकार की पुनरावृत्ति किये जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । इसी तरह सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास बड़ोसा के भृत्य श्री अशोक अहिरवार को जारी कारण बताओ नोटिस का उत्तर समाधानकारक नहीं पाये जाने पर श्री अहिरवार के विरूध्द विभागीय जांच करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खमरा के प्राचार्य श्री एम.के.इवने को जांच अधिकारी और हाई स्कूल भिमालगोंदी के प्राचार्य श्री प्रकाश बाम्बल को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त करते हुये 15 दिनों के भीतर विभागीय जांच पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जांच अधिकारी को दिये है । इसी तरह सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन द्वारा जिले के विकासखंड बिछुआ के ग्राम डंगरिया की शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक श्री भाऊराव इनवाती को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है । यह कारण बताओ नोटिस विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ द्वारा यह अवगत कराने पर जारी किया गया है कि श्री इनवाती अभी भी प्रतिदिन शराब का सेवन कर शाला में उपस्थित होते है, बच्चों को अध्यापक कार्य नहीं कराते है, माह में एक से दो बार बिना सूचना के उपस्थित रहते है, दैनंदिनी तैयार नहीं करते है और शाला में विलंब से उपस्थित होते है तथा इन्हीं कारणों से पूर्व में भी उन्हें निलंबित कर और विभागीय जांच संस्थित कर दंडित किया गया था, किंतु उनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है । समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अथवा समाधानकारक जवाब नहीं पाये जाने पर शासन के प्रावधानों के अनुसार संबंधित को सेवानिवृत्त करने की कार्यवाही की जायेगी ।