मक्के का भुगतान मांगने गए किसान के साथ बदसूलकी,बेटे को मारने दौड़ा
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिमरिया अनाज मंडी प्रशासन व्यापारियों की मनमानी पर नकेल नहीं कस पा रहा है। व्यापारी मनमानी करते हुए किसानों का शोषण कर रहे हैं बल्कि उनके साथ बदसूलकी का भी आलम है। ऐसा ही मामला सोमवार की शाम सामने आया है। बलपुरा गांव का किसान मक्का का भुगतान लेने के लिए नागपुर रोड स्थित गल्ला व्यापारी प्यारेलाल के यहां गया था जहां व्यापारी ने बदसूली की बल्कि उसके बेटे के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया था। बताया जाता हैकि उस दौरान कुछ किसान भी मौजूद थे जिन्होंने मारपीट करने से रोका। इस बात को लेकर किसान ने मंडी सचिव एसके परते से शिकायत की है।
72.10 किलोग्राम बेचा था मक्का
बलपुरा गांव के किसान महानंद बघेल ने बताया कि उसने सिमरिया मंडी में जाकर 21 दिसंबर को 72.10 किलोग्राम मक्का बेचा थ। जिसका भुगतान लेने के लिए वह अपने बेटे धर्मेन्द्र के साथ नागपुर रोड स्थित व्यापारी प्यारेलाल अग्रवाल के यहां गया था। काफी देर तक भुगतान पर्ची रखी रही। किसान का आरोप है कि व्यापारी दूसरे की पर्ची उठाकर देखते रहे लेकिन उसकी पर्ची नहीं उठाई और न ही उससे बात की तो उसने तत्काल व्यापारी के सामने अपनी बात रखी जिस पर व्यापारी अभद्रता करने लगा। व्यापारी के इस बर्ताव को लेकर किसान महानंद बघेल मंडी सचिव एसके परते के पास पहुंच और शिकायत की। मंडी सचिव ने तत्काल व्यापारी से बातचीत की और किसान को पुन:वापस भेज दिया। किसान महानंद ने बताया कि जैसे ही वह दोबारा व्यापारी के पास पहुंचा तो झिल्ला उठा व्यापारी और कहा कि मंडी सचिव ने क्या कर लिया और फिर अभद्रता करने लगा और कहा कि बैठे रहो मैं देखता हूं कि पैसे हैं कि नहीं। इसी बीच महानंद बघेल के साथ मौजूद उसका बेटा बोल उठा कि आप अच्छे से बात करें अभद्रता क्यों कर रहे हैं यह बात सुनकर व्यापारी धमेन्द्र बघेल को मारने पर उतारू हो गया जिसे मौके पर मौजूद किसानों द्वारा उसे बचाया गया। अब देखना यह है कि क्या मंडी सचिव व्यापारी प्यारेलाल पर नकेल कस पाते हैं या फिर यूं ही खूल छूट देकर किसानों का शोषण होने देना चाहते हैं यह आने वाला समय बताएगा।