मंडला लोकसभा की विधानसभा में गोंगपा को मिले 1,94,544 मत
एक लाख दस हजार वोटों से हार गई थी कांग्रेस मण्डला लोकसभा
कांग्रेस वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मण्डला लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख 10 हजार वोटों हार गई थी और फग्गन सिह कुल्सते भाजपा से जीत गये थे वहीं डिंडौरी के विधायक ओमकार मरकाम चुनाव हार गये थे । अब चार महिने बाद फिर लोकसभा चुनाव होना है और कांग्रेस की प्रदेश में सरकार है वह इस बार आश्वस्त है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करायेगी इसके लिये कांग्रेस पार्टी के नेतागण भी बिफ्रिक हो गये है लेकिन यदि हम मण्डला लोकसभा की बात करें तो वहां वर यदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जनाधार और विधानसभा चुनाव में 1 लाख 94 हजार 544 मतों को वह बढ़ा भी नहीं पाई और यथावत ही रहे तो कांग्रेस के लिये वर्ष 2014 की तरह फिर 2019 के चुनाव में हार का कारण बन सकती है ।
विवेक डेहरिया/हरि सिंह मरावीडिंडौरी/मण्डला। गोंडवाना समय। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भले ही 2018 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो पाई है लेकिन इतना जरूर है कि विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर गोंगपा ने कांग्रेस तो कुछ विधानसभा क्षेत्रो में भाजपा को निबटाने में मुख्य भूमिका निभाई है। यदि हम लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो मंडला लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 1 लाख 10 हजार वोटों से हार गई थी ओर वर्ष 2018 में गोंगपा को मण्डला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा का कुल मतों को जोड़ा जाये तो कुल वोट 1 लाख 94 हजार 544 आता है । इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि भले मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल हो गई हो परंतु गोंगपा का जनाधार का जनाधार भी बढ़ा है। यदि लोकसभा चुनाव में भी गोंगपा ने यदि अपना जनाधार को यदि बढ़ा नहीं पाया और बरकरार ही रखा तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मण्डला लोकसभा चुनाव जीत पाना अंसभव हो सकता है । वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विधानसभा चुनाव में हुई हार के कारणो को लेकर मंथन में जुटी हुई है साथ में वह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी अभी तैयारी में जुट गई है ।
विधानसभा चुनाव में मिले गोंगपा के मत बनेंगे कांग्रेस के लिये चुनौती
मण्डला संसदीय क्षेत्र में लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते है जिसमें शहपुरा, डिंडौरी, बिछिया, निवास, मण्डला, केवलारी, लखनादौन, गोटेगांव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 1 लाख 94 हजार 544 वोट प्राप्त किये है । गोंगपा जनाधार हार के बाद भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है जो कि कांग्रेस के लिये आगामी लोकसभा चुनाव में चुनौती बन सकता है ।विधानसभा गोंगपा को मिले मत
शहपुरा 30955
डिंडौरी 28274
बिछिया 32417
निवास 21852
मण्डला 16746
केवलारी 21694
लखनादौन 40022
गोटेगांव 2584
कुल मत-1,94,544
Party ke Rashtriya net worth rajnitik Siddhant ke Aadhar par नहीं हो रहा
ReplyDelete