बलराम लखेरा से चार्ज तो दिलवाओं साहब
सिविल सर्जन कार्यालय लिपिक का है मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।निर्वाचन कार्य में अपना कर्तव्य निभा रहे स्वास्थ्य विभाग सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक बलराम लखेरा सहायक ग्रेड-2 की मनमानी के चलते सिविल सर्जन कार्यालय अस्पताल सिवनी में पदस्थ कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा 20 अगस्त 2018 को निर्वाचन कार्या के लिये कार्य करने आदेश किया गया था उक्त आदेश के परिपालन में 21 अगस्त को बलराम लखेरा बिना किसी को चार्ज दिये ही निर्वाचन कार्य के लिये अपना कर्तव्य निभाने ज्वाईन कर लिया था लेकिन चार्ज नहीं देने के कारण सिविल सर्जन के द्वारा 11 सितंबर 2018 को चार्ज देने के लिये पत्र लिखा था लेकिन बलराम लखेरा साहब के द्वारा सिविल सर्जन का आदेश नहीं माना जा रहा था इसके बाद पुन: सिविल सर्जन के द्वारा जिला कलेक्टर को चार्ज देने के लिये 28 सितंबर 2018 को सिवनी कलेक्टर को बलराम लखेरा को चार्ज देने के लिये सिविल सर्जन द्वारा पत्र लिखा गया था । बलराम लखेरा के द्वारा आज दिनांक तक चार्ज नहीं दिया गया है । अब बलराम लखेरा की मनमानी के चलते सिविल सर्जन अस्पातल में पदस्थ कर्मचारियों को अपनी वेतनवृद्धि, अवकाश, समयमान वेतनमान और अन्य स्थापना से संबधित कार्यों के लिये परेशान होना पड़ रहा है ।