शराबखोरी करने वाले शिक्षकों पर डीईओ मेहरबान!
नोटिस देकर भूल गए कार्रवाई करना
सिवनी। गोंडवाना समय। डीईओ आॅफिस का काम निपटाकर बारापत्थर की देशी शराब दुकान के पीछे मैदान में बैठकर शराब पीने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित उनके कर्मचारी मेहरबान हैं। एक शिक्षक को नोटिस देने के बाद कार्रवाई करना भूल गए हैं। विभाग ने सिर्फ एक ही शिक्षक को नोटिस भिजवाया है जबकि तीन शिक्षक और कार्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी ड्यूटी समय पर शराबखोरी में मशगुल था। जिन्हे न तो नोटिस दिया गया है और न ही उनका पता लगाया गया है। ऐसे में उनके दिए गए नोटिस भी सवाल खड़े हो गए हैं।
24 सितंबर को पी रहे थे शराब
24 सितंबर की शाम सवा चार बजे से पौने पांच बजे के बीच छींदा क्षेत्र के अध्यापक दिनेश पटेल शिक्षा विभाग से ही जुड़े दो अन्य शिक्षकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ शराब पीने के लिए बारापत्थर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास स्थित देशी शराब दुकान के मैदान पर बैठे हुए थे। गोंडवाना समय की टीम की नजर पड़ते ही मौका स्थल की तस्वीर सहित 25 सितंबर के अंक में स्कूल छोड़कर डीईओ आॅफिस आए शिक्षक शराब दुकान में कर रहे थे अय्याशी शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। शिक्षकों की शराबखोरी की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में भी लाई गई थी जिसमें उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन खबर प्रकाशन के तकरीबन पौने दो माह के लगभग होने जा रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके कार्यालय द्वारा शराबखोरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिनेश पटेल को नोटिस थमाया गया है। जिसमें गुमराह करते हुए दिए गए जवाब के बाद जिला शिक्षा अधिकारी शांत बैठ गए हैं जबकि गोंडवाना समय द्वारा समाचार पत्र में शराबखोरी की क ्र म् ा श् ा : छापी गई तस्वीर खुद बयां कर रही है कि शिक्षक शराब पीने बैठे हुए थे। वहीं अलग से तस्वीर मांगे जाने पर कार्यालय के शिकायत शाखा में दी गई है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करना भूल गए हैं या फिर वे शिक्षकों के प्रति मेहरबानी बनाए हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एसपी लाल का कहना है कि शिक्षक दिनेश पटेल को नोटिस दिया गया था जिसमें उसके द्वारा जवाब दिया गया है कि ड्राइवर के लाते समय फोटो खींची गइ है। फोटो देखने के बाद पता चल जाएगा कि शिक्षक झूठ बोल रहा है या सही उसके उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी।