शिविर में पेंशनरों ने दिये जीवित प्रमाण पत्र
नरसिंहपुर। गोंडवाना समय। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा नरसिंहपुर में पेंशनर्स शिविर का आयोजन मप्र पेंशनर्स समाज नरसिंहपुर की पहल पर गुरूवार 1 नवम्बर को बैंक परिसर में आयोजित किया गया। इस शिविर में पेंशनरों के जीवित रहने के प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) लिये गये। साथ ही आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क रोगी परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन चौ. राकेश कुमार शाखा प्रबंधक द्वारा एसके चतुवेर्दी अध्यक्ष मप्र पेंशनर्स समाज की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर केएस लोधी, शरद कुमार शर्मा, चौ. अंकित सहित आयुष विभाग के डॉक्टर उपेन्द्र धु्रर्वे, डॉ. कमलेश गौर, डॉ. योगेश राघव, डॉ. सुहास नागवंशी, दीपक कतिया, गोपाल श्रीवास एवं मधुलता गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में मप्र पेंशनर्स समाज जिला शाखा अध्यक्ष एसके चतुवेर्दी, सचिव विजय दुबे, कोषाध्यक्ष बीपी पाली, उपाध्यक्ष शिव कुमार, पटेल, संयुक्त सचिव रामाधार साहू, तहसील अध्यक्ष डॉ. एमजी शर्मा, सचिव लेखराम विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यपाल खरे, कमल पटैल सहित सभी पदाधिकारियों ने पेंशनरों का सहयोग किया। आगामी 3 नवम्बर 2018 को सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया नरसिंहपुर में पेंशनर्स शिविर के आयोजन में सभी संबंधितों से उपस्थिति की अपील संगठन द्वारा की गई है।