Type Here to Get Search Results !

आज के दौर को ध्यान में रखते हुये करें कपड़ों का निमार्ण-चोपड़ा

आज के दौर को ध्यान में रखते हुये करें कपड़ों का निमार्ण-चोपड़ा


सिवनी। गोंडवाना समय। 
जीवन में हम जो भी करते है उसे पूर्ण रूप से करना चाहिये और उस कार्य में हमारी लगन होना चाहिये अगर आप सिलाई,कढ़ाई सीख रहे है तो आपको यह भी मालूम होना चाहिये कि आज के दौर में लोग किस तरह से कपड़े पहन रहे है और हम उस तरह के कपड़ों का निर्माण करें जिससे हमें अधिक से अधिक आय प्राप्त हो सके। साथ ही अपने साथ-साथ अन्य साथियों को जोड़कर जब हम कार्य करते है तो यह कार्य एक लघु उद्योग बन जाता है जिससे हम अपने साथ साथ दूसरों को भी लाभ दिलवा सकते है।
उक्त उदगार सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सेन्ट आर-सेटी सिवनी में आजीविका मिशन (एनआरएलएम) द्वारा प्रायोजित उम्मीदवारों को (30 दिवसीय) सिलाई प्रशिक्षण का समापन सेन्ट-आर,सेटी में किया गया इस समापन अवसर पर आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती आरती चोपडा ने व्यक्त किये। इस अवसर पर कौशल और रोजगार प्रबंधक संजय रस्तोगी एनआरएलएम की टीम तथा सेन्ट-आरसेटी स्टाफ उपस्थित रहा प्रशिक्षण में श्रीमती चोपड़ा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा के दौरान प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली एवं संजय रस्तोगी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को भविष्य में अपने स्वरोजगार स्थापित करने के लिये कहा गया एवं सभी के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के कपड़ों के निर्माण के बारे में प्रेक्ट्रीकल प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं के समस्त प्रकार के कपड़ो की कड़ाई एवं सिलाई सिखाई गई एवं सामान्य उद्यमियता के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन में डारेक्टर सेन्ट-आर.सेटी सिवनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.