बिना परमिशन के सरकारी तालाब से नहर के ठेकेदार ने निकाली मुरम
नरेला और कारीरात गांव का मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच नहर का निर्माण कार्य कर रहे मेंटेना कम्पनी निर्माण कार्य में लापरवाही व गुणवत्ता विहीन कार्य कर रही है। वहीं अवैध रूप से पंचायतों में मुरम का उत्खनन भी कर रही है। नरेला और कारीरात गावं में ग्राम पंचायत के सरपंच की सांठगांठ करके नहर कम्पनी के ठेकेदार ने सरकारी तालाब और उसके आसपास की बेशकीमती जमीन को खोदकर गड्ढा बना दिया है। नरेला के सरपंच नियम कायदों को ठेंगा दिखाकर मौखिक रूप से आदेश जारी कर दिया। वहीं कारीरात के सरपंच द्वारा लेनदेन करके अवैध मुरम खुदवाया जा रहा है। पूर्व में भी खेल मैदान की जमीन के हिस्से को हड़पने के लिए खेल मैदान में नहर कम्पनी के पोलकलैंड मशीन से अवैध उत्खनन करवा चुके हैं।