Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस की बनेगी सरकार, सबसे पहले किसानों का रखेंगे ध्यान

कांग्रेस की बनेगी सरकार, सबसे पहले किसानों का रखेंगे ध्यान

केवलारी। गोंडवाना समय। धनौरा ब्लॉक के अंतर्गत सुनवारा सेक्टर कमेटी की बैठक में विधायक रजनीश सिंह शामिल हुये जहां पर उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए मैं हर समय और हर कदम पर साथ खड़ा हूं मैं सभी मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करता हूं । बैठक के दौरान मौजूद पदाधिकारियों ने कविता के माध्यम से महात्मा गांधी बापू को याद करने के साथ पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रखने की बात पर जोर दिया । चुनाव की रणनीत पर चर्चा करते हुए जनपद सदस्य डबलु भाई ने कहा कि चुनाव नजदीक है और बूथ पर कार्यकतार्ओं की भूमिका तय रहेगी साथ ही प्रेम और विश्वास से मतदाताओं का मन जीतना है । बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बीजेपी के किए हुए उन कार्यों पर भी ध्यान आकर्षित किया जो सिर्फ खोखले वादे की तरह ही रहे । साथ ही इस बात पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया कि भाजपा के द्वारा जो बात फैलाई जा रही कि कांग्रेस पार्टी आई तो भावांतर योजना खत्म हो जाएगी पर ऐसा नहीं है । कांग्रेस पार्टी आने के बाद सबसे पहले सभी किसान भाईयों को सर्वप्रथम फायदा दिया जाएगा । बैठक में धनौरा ब्लॉक के अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन, सैक्टर अध्यक्ष कुड़ारी जितेन्द्र बघेल, सुवनवारा सैक्टर अध्यक्ष मदन सिंह उईके, कांता राय थावरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुनील बघेल, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, योगेन्द्र श्रीवास्तव, ओम भाई, राजेन्द्र उईके पूर्व सरपंच आमानाला, धन सिंह नोनिया दौलत प्रसाद, देवेन्द्र महाराज आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें ।

ब्लाक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

छपाराा। गोंडवाना समय। म. प्र. कांग्रेस कमेटी के निदेर्शानुसार विधान सभा चुनाव को लेकर ब्लाक कांग्रेस नगर कांग्रेस, मंडलम, सेक्टर बूथ कमेटियो की अति अवाश्यक बैठक केवलारी विधायक ठा. रजनीश सिंह की उपस्थिति में शुभ नक्षत्र लॉन में सम्पन्न हुई । जिसमें समस्त कांग्रेस जनप्रतिनिधी,पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, आईटीसेल, के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या उपस्थित रहें। ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में पहुंचे वरिष्ट कांग्रेसजनो ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रजनीश सिंह हमारे ऐसे विधायक है उनसे कोई भी व्यक्ति किसी भी समय उनके घर पहुंचकर मिल सकता है रजनीश सिंह द्वारा हमारे छपारा क्षेत्र के विकास के लिये लाखो रुपए के निमार्ण कार्य स्वीकृत कराये गये थे जो पूर्ण हो चुके है। हम सभी को एकजुट होकर के काम करना पडेÞगा। रजनीश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत दिनो से यह बैठक टल रही थी लेकिन इतनी बड़ी संख्या में आप सब उपस्थित हुए यह मेरा सौभग्य है आप सभी वरिष्टजनो के सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज तक मेंं विधायक था आपका सहयोग मार्गदर्शन और आशीर्वाद मुझे हमेश मिलता रहेगा ऐसी आप सभी से अपेक्षा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक रमेश जैन, सूरज लाल बंजारा, ठा. रविन्द्र सिंह, अख्तर खान, मुन्ना पटैल, मेहरबान सिंह, फहीम मोहम्मद खान, आरिफ पटैल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयकेश सिंह, मंडी अध्यक्ष रमेश चैहान, रमेश उईके, अल्ताफ खान, कुलदीप सिंह, महात्तम सिंह, नितिन जैन, विधायक प्रतिनिधी गुलाब साहू जी, राजा ठाकुर, बिलाल अंसारी, मेरसिह सैयाम, मोनू साहू गब्बर ठाकुर, प्रदीप श्रीवास्तव आनंद तिवारी, योगेश ठाकुर, बसंत बरदिया, अखिलेश सोनी, कालू ठाकुर, लक्ष्मण अहिरवार, गोल्डी ठाकुर, हासिम खान, रिक्की कोष्टा, रामकुमार कोष्टा अनिल रूनिझा, विप्लव परिहार, सौरभ ठाकुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी बरमैया, सुषमा निर्मलकर सहित समस्त कांग्रेसजनो की उपस्थिति में बैइक सम्पन्न हुई।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.