कांग्रेस की बनेगी सरकार, सबसे पहले किसानों का रखेंगे ध्यान
ब्लाक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न
छपाराा। गोंडवाना समय। म. प्र. कांग्रेस कमेटी के निदेर्शानुसार विधान सभा चुनाव को लेकर ब्लाक कांग्रेस नगर कांग्रेस, मंडलम, सेक्टर बूथ कमेटियो की अति अवाश्यक बैठक केवलारी विधायक ठा. रजनीश सिंह की उपस्थिति में शुभ नक्षत्र लॉन में सम्पन्न हुई । जिसमें समस्त कांग्रेस जनप्रतिनिधी,पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, आईटीसेल, के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या उपस्थित रहें। ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में पहुंचे वरिष्ट कांग्रेसजनो ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रजनीश सिंह हमारे ऐसे विधायक है उनसे कोई भी व्यक्ति किसी भी समय उनके घर पहुंचकर मिल सकता है रजनीश सिंह द्वारा हमारे छपारा क्षेत्र के विकास के लिये लाखो रुपए के निमार्ण कार्य स्वीकृत कराये गये थे जो पूर्ण हो चुके है। हम सभी को एकजुट होकर के काम करना पडेÞगा। रजनीश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत दिनो से यह बैठक टल रही थी लेकिन इतनी बड़ी संख्या में आप सब उपस्थित हुए यह मेरा सौभग्य है आप सभी वरिष्टजनो के सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज तक मेंं विधायक था आपका सहयोग मार्गदर्शन और आशीर्वाद मुझे हमेश मिलता रहेगा ऐसी आप सभी से अपेक्षा है।कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक रमेश जैन, सूरज लाल बंजारा, ठा. रविन्द्र सिंह, अख्तर खान, मुन्ना पटैल, मेहरबान सिंह, फहीम मोहम्मद खान, आरिफ पटैल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयकेश सिंह, मंडी अध्यक्ष रमेश चैहान, रमेश उईके, अल्ताफ खान, कुलदीप सिंह, महात्तम सिंह, नितिन जैन, विधायक प्रतिनिधी गुलाब साहू जी, राजा ठाकुर, बिलाल अंसारी, मेरसिह सैयाम, मोनू साहू गब्बर ठाकुर, प्रदीप श्रीवास्तव आनंद तिवारी, योगेश ठाकुर, बसंत बरदिया, अखिलेश सोनी, कालू ठाकुर, लक्ष्मण अहिरवार, गोल्डी ठाकुर, हासिम खान, रिक्की कोष्टा, रामकुमार कोष्टा अनिल रूनिझा, विप्लव परिहार, सौरभ ठाकुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी बरमैया, सुषमा निर्मलकर सहित समस्त कांग्रेसजनो की उपस्थिति में बैइक सम्पन्न हुई।