कुरई सुकतरा की नहीं हुई वेतन, प्राचार्य व लिपिक बरत रहे लापरवाही
Gondwana SamayMonday, November 19, 2018
0
कुरई सुकतरा की नहीं हुई वेतन, प्राचार्य व लिपिक बरत रहे लापरवाही
कुरई/सुकतरा। गोंडवाना समय। उत्तर माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों की वेतन अभी तक नहीं हो पाई है इसकी संपूर्ण जवाबदारी सुकतरा प्राचार्य एवं लापरवाही लिपिक की है । इनके द्वारा ना समय पर बिल लगाए जाते हैं, ना ही बिल लगाते समय उनकी त्रुटियों को देखी जाती है । इसके कारण लगातार अध्यापकों की वेतन हर माह लेट होती है । पिछले माह शिक्षकों की वेतन 20 तारीख के बाद हुई थी और इस बार अध्यापकों की वेतन होने की संभावना ही नहीं है । आधा माह बीत जाने के बाद जानकारी लगाने पर पता चला है इस माह भी अध्यापकों की वेतन होने की संभावना नहीं है । अध्यापकों को दशहरा और दुर्गाउत्सव में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है । इस प्रकार देखा जाए तो लगभग 2 माह से अध्यापकों की वेतन नहीं हुई है । इस पर नाराजगी जताते हुए अध्यापक संवर्ग निर्णय लिया है कि यदि अति शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है । निश्चित तौर पर शिक्षक एवं अध्यापकों को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सुकतरा प्राचार्य एवं यहां पर पदस्थ लिपिकों की होगी उक्त जानकारी समस्त अध्यापक उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा एवं संकुल केंद्र सुकतरा कुरई के द्वारा दी गई हे ।