Type Here to Get Search Results !

कमल ने कार्यकर्ताओं को ठेंगा दिखाकर उठाया फार्म

कमल ने कार्यकर्ताओं को ठेंगा दिखाकर उठाया फार्म

भारी गहमागहमी और हंगामा के बीच पार्टी के आगे कमल ने टेक दिए घुटने

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कमल के साथ भीतरघात करने वाली भाजपा ने बागी बनने से पहले ही आखिरीदौर पर कमल मर्सकोले को मनाकर  निर्दलीय रूप से भरे गए फार्म को उठवा लिया है। बुधवार को बारापत्थर स्थित लॉन में दिल्ली से मनाने आए भारतीय जनता पार्टी के पर्यवेक्षक और स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में बरघाट क्षेत्र के तकरीबन छह मंडलों के भाजपा पदाधिकारी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान कमल के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। यहां तक की भाजपा के संगठन मंत्री को गाली गुफ्तार तक दी और दिल्ली से आए पर्वक्षेक को भी भला-बुरा किया लेकिन पर्यवेक्षक और कमल की टिकिट कटाने में अहम भूमिका निभाने वाले सिवनी शहर के भाजपाई नेताओं ने पार्टी को सर्वोपरि बताकर उसे मना लिया। आखिरकार कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात करने वाले कमल ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेंगा दिखाकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना निर्दलीय का फार्म उठा लिया।

भाजपा पैसे वालों और कांग्रेस से आए लोगों को दे रही टिकिट

दिल्ली से आए भाजपा के पर्यवेक्षक के सामने ही बरघाट क्षेत्र से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष में बैठे हुए नेता वर्षो से काम कर रहे कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचा रही है और कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेताओं को टिकिट दे रही है। उन्होंने  कहा कि केवलारी के राकेश पाल और  बरघाट के वर्तमान भाजपा प्रत्याशी  नरेश बरकड़े कांग्रेस से अभी कुछ  ही सालों पहले आएं है और उन्हें टिकिट देकर कार्यकर्ताओं का अपमान किया जा रहा है। कमल को टिकिट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशी अर्जुन काकोड़िया जिंदाबाद के नारे भी लगाए और कुछ भाजपा कार्यकर्ता तो यह भी कहते नजर आए कि वे अर्जुन काकोड़िया को साथ देंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.