सिवनी से मोहन चंदेल, केवलारी से रजनीश, बरघाट से अर्जुन काकोड़िया, लखनादौन से योगेन्द्र सिंह बाबा अधिकृत प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस ने किया 155 उम्मीदवार घोषित
सिवनी। गोंडवाना समय। कांग्रेस कमेटी द्वारा अत्याधिक जद्दोजहद के बाद मध्य प्रदेश में 155 अधिकृत प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी गई है । सिवनी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल को उम्मीदवार बनाया गया है तो केवलारी से विधायक रजनीश सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं बरघाट से अर्जुन सिंह काकोड़िया को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं लखनादौन से विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा को अधिकृत उम्मीदवार बनाया गया है । कांग्रेस ने सिवनी जिले से चारो विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है ।
जयस के हीरा अलावा बने मनावर से उम्मीदवार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दीे दिल्ली में कई दौर की बैठकों के बाद तय नामों पर मुहर लगी हैे कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 155 नामों को शामिल किया हैे इससे पहले भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी की थी और 177 प्रत्याशियों का ऐलान किया हैें दोनों ही पार्टियों की अगली सूची में शेष सीटों के नाम होंगे जो जल्द ही जारी होने की सम्भावना हैे । पूर्व मुखयमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को और भाई लक्ष्मण सिंह को टिकट दिलाने में सफल रहे हैं। जयवर्धन राघौगढ़ से और लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी कलावती भूरिया और बेटे डॉक्टर कनपुरिया दोनों को टिकट दिया गया है। राजसभा सांसद विजयलक्ष्मी साधो को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है । उसके साथ साथ पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को भोजपुर से टिकट दिया गया है। भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए अभय मिश्रा और संजय शर्मा को भी टिकट दिया गया है, वह तेंदूखेड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने अपने लगभग सभी पूर्व विधायकों को टिकट दिया हैे । मनावर से जयस प्रमुख डॉ. हीरालाल अलावा को कांग्रेस ने टिकट दिया हैे जयस से कांग्रेस का समझौता हो गया है। जयस इंदौर-5 से भी टिकट मांग रहा हैे वहीं कुणाल चौधरी को कालापीपल से मैदान में उतारा हैे टिमरनी मे चाचा भतीजे मे मुकाबला। संजय शाह वर्तमान भाजपा विधायक और कांग्रेस से उनका भतीजा अभिजीत शाह मैदान में हैें वहीं हरदा में आरके दोगने को फिर मौका मिला हैे मप्र ठरवक के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को आगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यशी घोषित किया गया हैे जावरा से महेन्द्र सिह कालूखेङा के भाई के के सिह कालूखेङा को टिकिट मिला हैे । छतरपुर से आलोक चतुवेर्दी, बिजावर से शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा, महाराजपुर से नीरज दीक्षित और चंदला से हरिप्रसाद प्रसाद अनुरागी को प्रत्याशी बनाया गया हैे