मातृशक्ति संगठन का आयोजन अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा याद दिलाते रहेगी
मुंंबई में आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
सिवनी। गोंडवाना समय।देश की व्यापारिक नगरी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुये आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुये शहीद वीर जवानों को प्रतिवर्षा अनुसार 10 वें वर्ष भी मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन द्वारा जिला मुख्यालय के कचहरी चौक पर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। इस कार्यक्रम में नगर के अनेक सम्मानीय नागरिक बंधुओ ने वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की वहीं विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर विभिन्न क्षेत्रों से आये पुलिस के जवानों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नगर के इस आयोजन ने हमें जो ऊर्जा दी है । वो हमेशा अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा याद दिलाते रहेगी। यूथ विंग के युवाओं द्वारा बिना किसी साजो सामान के प्रस्तुत किये गए देश भक्ति के गीतों ने उपस्थित जन मानस की आंखों में आंसू ला दिए ।
देश के प्रति कर्तब्यों का निर्वहन आम नागरिक की जिम्मेदारी बनती है। हमें और इस देश को सुरक्षा कवच से घेरे हुए इन जवानों के हौसले बढ़ाते रहे एवं उनके परिवार अपने आपको कभी अकेला महसूस न करें इतनी जिम्मेदारी हम सबको निभानी होगी। इस संकल्प के साथ 2 मिनिट का मौन रख कर प्रार्थना के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।