दिनेश राय मुनमुन के समर्थन में अभिनेत्री अमीषा पटेल व सुनील शेट्टी आज आयेंगे सिवनी
सिवनी। गोंडवाना समय।युवाओं के आकषर्ण एवं प्रख्यात फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी एवं अभिनेत्री अमीषा पटेल 26 नवम्बर को सिवनी नगर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन के समर्थन में एक विशाल एवं भव्य रोड शो करेंगे । यह रोड शो भाजपा विधायक प्रत्याशी मुनमुन राय के बारापत्थर स्थित निवास से अभिनेताद्वय की इस रोड-शो में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतागण और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन को विजय बनाने के उद्देष्य से लोगो से अपील करने हेतु इस रोड शो में शामिल होगें ।
यह रोड-शो विधायक निवास से प्रारंभ होकर एसपी बंगला, जिला भाजपा कार्यालय, बाहुबली चौक, सिंधिया चौक, गांधी भवन, बडा मिशन स्कूल, गणेश चौक, छोटा मिशन स्कूल, बडा जैन मंदिर, शुक्रवारी चैक, नेहरु रोड, गिरजाकुंड के बाजू से दुर्गा चौक, एलआईबी चैक, ढीमरी मोहल्ला, मठ तालाब चौक, छिन्दवाडा चौक से महावीर मढ़िया, दादू धर्मशाला, शंकर मढ़िया, नगरपालिका चौक, बस स्टेण्ड, पोस्ट आफिस, कचहरी चैक, पाल पेट्रोलपंप से होते हुए बाहुबली चौक पहुंचेगा एवं यहा से पुन: विधायक निवास पहुचकर विशाल एवं भव्य रोड शो का समापन होगा । इस अवसर पर भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम तिवारी सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतागण जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही सिवनी नगर अध्यक्ष नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर, सिवनी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितेन्द्र बघेल गुड्डू, बंडोल मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बघेल, मुंगवानी मंडल अध्यक्ष सुरेश सनोडिया, चमारी मंडल अध्यक्ष रामदयाल ठाकुर द्वारा विशाल रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह पार्टी कार्यकतार्ओं एवं आमजनों से किया गया है।