जनपद की हिटलर सीईओ पर जल्द ही गिरेगी निलंबन की गाज
कार्रवाई को लेकर कमिश्नर को भेजा गया प्रतिवेदन
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत सिवनी में पदस्थापना के बाद से ही विवादित रही सीईओ श्रीमति सुमन खातरकर ईवीएम मशीन के लिए चंदा वसूली के मामले और सचिवों के साथ बुरा बर्ताव करने से बुरी तरह फंस गई हैं। जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रतीक्षा राजपूत और उनके पति ब्रजेश राजपूत द्वारा जिला निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत करने के कारण उनके खिलाफ जल्द ही निलंबन की कार्रवाई हो सकती है ।
निलंबन के लिए कमिश्नर के पास गया प्रस्ताव
जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ सुमन खातरकर जल्द ही निलंबित हो सकती हैं। कलेक्टर गोपालचंद डाड ने मिली शिकायतों के बाद सीईओ को निलंबित करने का प्रस्ताव जबलपुर संभाग आयुक्त को भेज दिया है। सीईओ पर सचिवों से निर्वाचन के नाम पर एक से दो हजार र्स्पए वसूलने सहित आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे थे। जनपद अध्यक्ष, सरपंच संघ सहित विभिन्न पंचायतों के सचिव ने लिखित शिकायत कलेक्टर से की थी। जनपद पंचायत सिवनी की सीईओ सुमन खातरकर ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सचिवों से एक से दो हजार रूपए की राशि वसूल की थी। इसकी शिकायतें हुई थीं। इसके अलावा अन्य लापरवाहियां बरती गईं। कलेक्टर गोपालचंद डाड द्वारा जबलपुर संभाग आयुक्त को भेजे गए निलंबन प्रस्ताव में बताया गया है कि सीईओ सुमन खातरकर ने मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया है। विधानसभा चुनाव कार्य में ईवीएम मशीन रखने के लिए 50 रैक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। इन रैक को खरीदने के लिए सीईओ ने प्रति पंचायत एक हजार रूपए की राशि वसूल कर जनपद में जमा कराने के निर्देश दिए थे। निलंबन प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख भी किया गया है कि सिवनी जनपद सीईओ का कार्यालयीन अमले पर नियंत्रण, मानीटरिंग व पर्यवेक्षण का आभाव है। इसके कारण मैदानी अमले को दिए गए सरकारी निदेर्शों के अमल में नकारात्मक स्थिति निर्मित हुई है। साथ ही शासन की छवि खराब हुई है। सचिवों पर दबाव बनाकर राशि वसूल की गई। रूपए नहीं देने पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देने के साथ ही चार सचिवों को नोटिस, थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया। इन आधारों पर कलेक्टर ने संभाग आयुक्त को सीईओ को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा है। सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह के भीतर जनपद पंचायत की सीईओ सुमनखातरकर निलंबित होकर सिवनी जनपद से हटाई जा सकती हैं।