एडीबी वेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड प्रोग्राम में सम्मानित हुये जी पी मेहरा
मुख्य अभियंता एवं परियोजना निर्देशक के रूप में निभाई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
भोपाल। गोंडवाना समय। श्री जी पी मेहरा मुख्य अभियंता एवं परियोजना निर्देशक (एडीबी, एमपी, आरडीसी) को एडीबी एवं डीईए(भारत सरकार) द्वारा 320 मिलियन डॉलर की सहायता से निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता की 1500 कि०मी० की सड़कों का निर्माण किए जाने पर विशाखापत्नम में एडीबी वेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड प्रोग्राम में बीते सप्ताह प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।आर्थिक मामले के मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव श्रीमान खरे जी एवं कीनेचि यकोयामा, राष्ट्रीय निर्देशक, एडीबी भारत मिशन दिल्ली, द्वारा सम्पूर्ण भारत देश में वेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड प्रोग्राम के तहत प्रथम परियोजना के तौर पर पुरस्कृत किया गया गौरतलब है कि श्री जी०पी०मेहरा मुख्य अभियंता उक्त परियोजना के परियोजना निर्देशक हैं । जिनके द्वारा परियोजना प्रारंभ एवं समय सीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण की गयी है।