Type Here to Get Search Results !

चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू सहित पकड़े गए दो बदमाश

चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू सहित पकड़े गए दो बदमाश 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थाना कोतवाली  क्षेत्र में टीआई कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा गहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग के दौरान चौरई जिला छिंदवाड़ा से चोरी की गई, नई मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स एम.पी . 28 एम.एन. 0728 के साथ मोनू बेन पिता बंशीलाल बेन उम्र 20 साल निवासी मंगली पेठ, अंबेडकर वार्ड सिवनी और राजकुमार वर्मा पिता हजारी लाल वर्मा उम्र 23 साल निवासी कारीरात थाना लखन वाड़ा सिवनी उप निरीक्षक रवि अवस्थी आरक्षक श्याम राज कुमार नितेश के द्वारा पकड़े गए । जिनकी तलाशी पर मोनू बेन के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है । धारा 41 -1 -4  / 379 भारतीय दंड विधान एवं 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार  बदमाशो से अन्य चोरी की  मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की जा रही है  । बदमाशों से जप्त चोरी की मोटरसाइकिल चेतराम उइके पिता सुखमणि उइके  निवासी ग्राम पाल्हरी बंधी थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा की है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना चौरई में अपराध क्रमांक 325 / 18 धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.