Type Here to Get Search Results !

राहूल गांधी का दावा : कांग्रेस की सरकार करेगी आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा

राहूल गांधी का दावा : कांग्रेस की सरकार करेगी आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा 

बरघाट में सभा राहूल ने साधा पीएम मोदी ओर सीएम शिवराज पर निशाना

सिवनी। गोंडवाना समय। आदिवासियों के लिए सबसे जरूरी जल, जंगल और जमीन है। हमने आदिवासियों, किसानों की जमीन की रक्षा के लिए जमीन अधिग्रहण बिल बनाया था। यूपीए सरकार ने पेसा कानून और आदिवासी कानून बनाया था। तीनों का लक्ष्य आदिवासियों की जमीन का फायदा उसके मालिक को देना था। पीएम बनते ही नरेंद्र मोदी ने इन कानून पर आक्रमण किया। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तरप्रदेश में इस कानून का पालन न कराकर आदिवासियों और किसानों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दी गई। कांग्रेस की सरकार बनते ही आदिवासियों, किसानों को उनकी जमीनें वापस दिलाई जायेगी इसके साथ ही कांग्रेस की सरकार उनकी जमीन की रक्षा करेगी। यह बात सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा मुख्यालय के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को याद कर अपना भाषण आदिवासियों के मुद्दों से शुरू किया।


अनिल अंबानी के चौकीदार बने और करोड़ों ले जाने के बाद चुप रहे

बरघाट में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को दोपहर 2.08 बजे सभा मंच  पर पहुुचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ाने जनसमुदाय को संबोधित करने के लिये अपना वक्तव्य 2.27 बजे से प्रारंभ किया और राहूल गांधी ने 3.05 बजे तक लगभग 38 मिनिट तक अपने वक्तव्यों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी ने कहा कि चुनाव के समय नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाओ। जनता ने यह सोचा था कि वह किसानों, मजदूरों, युवाओं, माताओं, बहनों और कमजोर वर्ग के लोगों का चौकीदार बना रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अनिल अंबानी के चौकीदार बन गए। इतना ही नहीं भारत से नीरव मोदी 35 हजार करोड़,  विजय माल्या 10 हजार करोड़ और ललित मोदी, मेहुल चौकसी हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग गए लेकिन चौकीदार चुप रहे।

मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों, अमीरों के हाथ में सौंप दी शिक्षा 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अमीरों, उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 15-20 अमीरों (उद्योगपतियों) की जेब में गरीबों का पैसा डाला जा रहा है। मध्यप्रदेश में शिक्षा को बर्बाद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी और कॉलेज का निजीकरण कर दिया गया है। उद्योगपतियों, अमीरों के हाथ में शिक्षा सौंप दी गई है। आज किसान और गरीब परिवार के लोग जेब में पैसे न हों तो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दिलवा पा रहे हैं। इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं के भी हाल बेहाल हैं। एमआईआर, एक्सरे के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

मध्यप्रदेश को कृषि का सेंटर बनाएंगे 

जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में मध्य प्रदेश को कृषि का सेंटर बनाया जाएगा। हमारी सरकार बनते ही हर खेत के पास फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाया जाएगा। सोयाबीन लगाने वाले किसान सीधे खेत के पास बने कारखाने में सोयाबीन बेच सकेंगे। इसी कारखाने में सोयाबीन का तेल बनेगा और किसानों के बच्चों को रोजगार भी मिलेगा। आलू लगाने वाले किसानों के खेत के पास आलू चिप्स का कारखाना स्थापित किया जाएगा। खेत के बाजू में ही आलू चिप्स का निर्माण होगा। इतना ही नहीं टमाटर ऊगाने वाले किसानों के खेत के पास टोमेटो कैचअप का कारखाना स्थापित किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि सरकार बनते ही दस दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा।

किसानों का कर्ज माफ करेंगे और गरीबों के लिए खुलेंगे बैंक के द्वार 

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही अनिल अंबानी जैसे अमीरों के लिए बैंक के द्वार खोल दिए। आज किसान और गरीब लोन के लिए बैंक में जाकर गिड़गिड़ाते हैं लेकिन उन्हें लोन नहीं मिलता है। वही अनिल अंबानी, नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी जैसे बड़े उद्योगपतियों को आसानी से लोन मिल जाता है। अनिल  अंबानी पर 45 हजार करोड़ का बैंक कर्ज है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बैंक के द्वार गरीबों, किसानों के लिए खुलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मोदी जी हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर सकते हैं तो हम सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ करेंगे।

व्यापम घोटाला करते हैं शिवराज 

सभा में राहुल गांधी ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान व्यापम घोटाला करते हैं। सब जानते हैं कि व्यापम घोटाले से किसे फायदा हुआ है। फिर भी इस घोटाले में निदोर्षों को जेल में डाला गया है। घोटाले के कारण 50 लोगों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में दो हिंदुस्तान हो गए हैं। एक गरीबों के लिए और एक अमीरों के लिए हिंदुस्तान बन गया है। नोटबंदी के समय गरीब अपनी मेहनत और बचत की कमाई को बदलने के लिए बैंक की लाइन में खड़े रहा। वहीं नरेंद्र मोदी ने अमीरों के लिए बैंक के पीछे का द्वार खुलवा दिया। राहुल गांधी ने कहा कि हमें इस तरह के दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए।

गोंगपा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने ली सदस्यता

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासन उइके ने मंच पर राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता की ली। वहीं लखनादौन विधानसभा से भाजपा से टिकट ना मिलने पर नाराज जिला पंचायत सदस्य संगीता बरकड़े ने भी कांगे्रस की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली।

बरघाट, केवलारी आएगा माचागोरा का पानी

अपने छह मिनट के भाषण में कमलनाथ ने कहा कि यहां आकर मुझे अपनी जवानी याद आ जाती है। मध्यप्रदेश में झूठ और लूट की सरकार ने जनता को अपना शिकार बनाया है। कमलनाथ ने कहा कि मैं आपको वचन देना चाहता हूं कि माचागोरा का पानी केवलारी और बरघाट आएगा। आदिवासियों के लिए बनाए गए कानूनों को और मजबूत किया जाएगा।  सभा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, कार्यक्रम प्रभारी सुनील जायसवाल, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना, चारों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुनसिंह काकोड़िया, रजनीश  सिंह, योगेंद्र सिंह, मोहन चंदेल के अलावा बालाघाट से कांगे्रस प्रत्याशी हिना कांवरे, संजय उके, तामलाल सहारे व अन्य कांग्रेस नेता मंच पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.