गोंगपा से अमरवाड़ा में मनमोहन शाह बट्टी ने भरा नामांकन
मनमोहन शाह बट्टी राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र 123 अमरवाड़ा से भरा नामांकन
अनिल उईके/अमरवाड़ा। गोंडवाना समय।गोंगपा के अधिकृत प्रत्याशी मनमोहन शाह बट्टी ने सर्वप्रथम फड़ापेन के समक्ष नमन कर और फड़ापेन की पूजन अर्चन कर गाजे-बाजे और गुन्नुरशाही के साथ नामांकन भरने के लिये पहुंचे।
अमरवाड़ा में स्थित जगतदेव मंदिर में भी पुजन अर्चन करने के पश्चात अपना नामांकन फार्म भरा जिसमे बड़ी संख्या में मातृशक्ति पितृ शक्ति,युवाशक्ति सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी भोपाल से पहुंचें।
फार्म जमा कराने एवं अमरवाड़ा के कार्यकर्ता छिंदवाड़ा जिले के पदाधिकारी ,जिला अध्यक्ष सहित अनेकों सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहें। नामांकन फार्म भरने जाते समय अपनी समर्थकों के साथ उन्होने जनता का आर्शीवाद भी मांगा।