जिले के सभी मतदान केन्द्रो में आधारभूत सुविधा होना जरूरी-मोहित बुंदस
नोडल अधिकारियों की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई
डिंडोरी। गोंडवाना समय। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मोहित बुंदस ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो में आधारभूत सुविधा होना जरूरी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करे कि मतदान केन्द्रों में रैम्प, बिजली, पेयजल, दरवाजे-खिडकियॉ, शौचालय, मतदान दलों की रूकने की व्यवस्था, बीएलओं का नाम, और फर्नीचर की उपलब्धता हो। सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रो का नियमित रूप से भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुंदस शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2018 में नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री बी,डी, सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मीना मसराम, संयुक्त कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय मरकाम, सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुंदस ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। बैठक में बताया गया कि अब तक चार एफआईआर के प्रकरण दर्ज हो चुके है। विधानसभा निर्वाचन में गठित सभी दलों को एसएसटी, एफएसटी, व्हीएसटी, तथा सभी गठित दलो को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होने इसी प्रकार से निर्वाचन कार्य के लिए वाहन व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुंदस ने कंट्रोल रूम मे प्राप्त शिकायतो का निराकरण करने और सी-विजिल पोर्टल का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुंदस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कडी निगरानी रखने और शेडो एरिया में वायरलेस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने इस अवसर पर मतदान केन्द्रो के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट आवंटन की स्थिति के संबंध में समीक्षा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुंदस ने मतदान दलो के गठन, प्रशिक्षण और मतदान दलो के भोजन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। इस अवसर पर व्यव मानीटिरिंग की स्थिति, पहुंचविहीन मतदान केन्द्रों मे निगरानी एवं नेटवर्क सहित सभी नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की गई।
सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया को विधिवत रूप से सम्पन्न कराए-सीईओ श्री यादव
विधानसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण
डिंडोरी। गोंडवाना समय।जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष, तरीके से संपन्न करायेगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व है कि वह मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों और प्रक्रियाओ की लगातार मानीटरिंग करे। मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री यादव शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री ए,ए, विश्वास, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, रिटर्निग आफिसर डिण्डौरी श्रीमति प्रीति यादव, सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण मे प्रशिक्षको के द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन में माकपोल मतदान के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व प्रारम्भ किया जायेगा। मतदान अभिकतार्ओं को पूर्व मे इसकी सूचना दिया जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में बताया गया कि माकपोल के समय कम से कम दो अभ्यर्थियो के मतदान अभिकर्ता का होना जरूरी है। माकपोल निर्धारित समय मे अभिकतार्ओं की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। निर्धारित समय में अभिकर्ता उपस्थित नही होने पर 15 मिनट तक अभिकतार्ओं का इंतजार करना होगा। इसके बावजूद भी मतदान अभिकर्ताओ की उपस्थित नही होने पर पीठासीन अधिकारी की जिम्मेंदारी होगी कि वह माकपोल कराए और प्रात: 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ करे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेटो को भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार निर्वाचन कार्य संपन्न कराना होगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सतर्कता एवं निष्ठा के साथ पूरा करेगे। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निदेर्शों को पूरी गंभीरता से पालन करने को कहा गया। प्रशिक्षण मे बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान दिवस के एक दिन पूर्व मतदान केन्द्रों में पहुचना होगा। वह मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने के पूर्व माकपोल, ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट, सीयू तथा बीयू की वर्किग सहित समस्त मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और नियमित रूप से प्रतिवेदन देगें। जिसमें विधानसभा निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। प्रषिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी द्वारा बीयू, सीयू, एवं व्हीव्हीपीएटी, प्राप्त करने के पश्चात की जाने वाली कार्यवाही, पोलिंग बूथ पर माकपोल की कार्यवाही, मतदान की कार्यवाही, मतदान
अधिकारियों के द्वारा मतदान की तैयारी के दौरान सीयू बीयू व्हीव्हीपीएटी के अवरोध/कठिनाईयों से निपटने हेतु संचालन-सुझाव के संबंध में जानकारी दी गई।