स्कूल के बच्चों ने जाना बैंक की कार्यप्रणाली
लखनादौन। गोंडवाना समय।नगर की अशासकीय शैक्षणिक संस्था वंडर वर्ल्ड इंग्लिश हाईस्कूल जो कि एनएच 07 स्थित वार्ड क्र. 07 में स्थित है । अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली एक मात्र संस्था हैं शाला परिवार के संचालक डॉ संजय जैन एवं वीथी जैन के दिशा निर्देश पर समय- समय पर शाला में विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉं संचालित की जाती रही हैं । जिसमें प्राचार्या मोनिका सेम्युल का भी विषेष योगदान रहा हैं। मानवीय पराकाष्ठा का प्रदर्षन करने में सहायक समाज का अतुलनीय योगदान होना है जिसे वंडर वर्ल्ड के नन्हें कलाकारों द्वारा मूर्त स्वरूप प्रदान किया गया हैं । नन्हें बाल कलाकारों द्वारा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों द्वारा विभिन्न सामाजिक स्वरूपों जैसे अधिवक्ता, शिक्षक एवं किसान का छायांकन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत महानुभावों के उच्च आदर्शो एवं विचारों को प्रस्तुत किया गया। बच्चों को सामुदायिक समाज सेवक/सेविका (कम्युनिटी वर्कर) के महत्व को भी बच्चों को समझाया । इसी कड़ी में विद्यालय संचालक संजय जैन एवं प्राचार्या श्रीमती मोनिका सेम्युल के द्वारा गत दिवस बैंक की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु कैनरा बैंक का भ्रमण कराया जिसमें कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र/छात्राऐं शामिल रहें। ज्ञात रहें कि वंडर वर्ल्ड हाईस्कूल एक ओर जहां सामाजिक गतिविधियों पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम संचालित कराते रहते हैं वहीं दूसरी और समाज में रह रहें विभिन्न लोगों एवं कार्यक्रमों में भी भाग लेते रहते हैं। बैंक भ्रमण के दौरान छात्र/छात्राओं ने बैंक की व्यवस्था क्रियान्वयन में केनरा बैंक के पदाधिकारी श्री गोस्वामी जी से बैंक की कार्यप्रणाली को समझा।