Type Here to Get Search Results !

बस को टक्कर मारकर पलटा केमिकल भरा ट्रक,एक की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

बस को टक्कर मारकर पलटा केमिकल भरा ट्रक,एक की मौत, डेढ़ दर्जन घायल 

लखनादौन सीईओ सहित कई अधिकारी-कर्मचारी घायल

 सिवनी। गोंडवाना समय। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच सेवन फोरलेन पर गुरुवार की सुबह तकरीबन दस बजे के लगभग सिवनी से सवारी भरकर लखनादौन की ओर दौड़ रही यात्री बस को पीछे से केमिकल से भरे हुए ट्रक के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। बस सड़क से उतरकर खेत में पहुंच गई और पलटते-पलटते बाल-बाल बची। वहीं केमिकल से भरा हुआ ट्रक बीच फोरलेन मार्ग पर पलट गया। इस हादसे में बस में सवार जनपद पंचायत छपारा में पदस्थ डबल एपीओ की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक डबल एपीओ जिला पंचायत में पदस्थ तकनीकी सहायक श्रीमति मीना मालवी के पति हैं और जिला अस्पताल में पदस्थ आदेश मालवी और इंदौर में पदस्थ इंजीनियर ललित मालवी के जीजा हैं। जानकारी के मुताबिक एसआरटी टी ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 22 पी 0227 सिवनी से सवारी भरकर लखनादौन की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर गांव के पास पहुंची उसी दरमियान बस के पीछे से जबलपुर की ओर जा रहे केमिकल से भरे हुए ट्रक क्रमांक टीएस 07 यूबी 7011 ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सरकारी कर्मचारी सहित यात्रियों से भरी हुई बस पटरी से उतरकर गहरे खेत में जा पहुंची और पलटते- पलटते बाल-बाल बची। हालांकि पीछे से जोरदार टक्कर के कारण बस में सवार छपारा जनपद पंचायत के डबलएपीओ शैलेष पिता नंदलाल साहू 40 वर्ष निवासी शांति नगर एकता कॉलोनी सिवनी की सिर पर गहरी चोट आने के कारण मौत हो गई। घटना की मुख्य वजह ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक किया जाना है।

सीईओ सहित डेढ़ दर्जन घायल 

सड़क हादसे में लखनादौन के सीईओ आधार सिंह पिता पृथ्वी सिंह कुशराम 57 वर्ष केसरी नगर सिवनी सहित प्रभुदयाल डहेरिया 55 वर्ष एकता कॉलोनी, ज्ञानी पिता नेमीचंद डहेरिया 24 वर्ष अलोनिया, राजकुमार पिता भागचंद डहेरिया 18 वर्ष मंडवा छपारा, चेनसिंह पिता चूड़ामन मानेश्वर 52 वर्ष बारापत्थर सिवनी, महेन्द्र पिता गुलाब विश्वकर्मा 38 वर्ष बिहिरिया, इंद्रसेन पिता दशरथ बागले 28 वर्ष परासिया बंडोल, शिवप्रसाद पिता सत्यनारायण शर्मा 55 वर्ष लखनादौन, महेश पिता घसीटा उइके 45 वर्ष कुरई, दीपसिंह पिता पतिराम टेकाम 56 वर्ष कर्वे कॉलोनी सिवनी, कु. पूजा पिता तीरथ सिंह बघेल 21 वर्ष बींझावाड़ा,त्रिवेणी पति तरूण राहंगडाले 25 वर्ष बरघाट, रमेश पिता किशन उइके 50 वर्ष गंडाटोला, बिरजू पिता अटल सिंह परते 45 वर्ष गंडाटोला, मेमसिंग पिता रामनाथ उइके 30 वर्ष मोरडोंगरी कान्हीवाड़ा, कृष्णा पिता मेतलाल रावत 21 वर्ष बकटुआ, श्रीमति हेमंत पति मेतलाल रावत 45 वर्ष बकटुआ गंभीर रूप से घायलों में शामिल है।

शुक्र है केमिकल में नहीं पकड़ी आग 

ट्रक में केमिकल से भरी हुई टंकियां थी। लोग बताते हैं कि यह केमिल बड़ा ही खतरनाक था। जिसकी गंद से लोग बेहोश तक हो रहे थे। सूत्र बताते हैं कि यदि ग्रामीण और पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो शायद एक छोटी सी चिंगारी से केमिकल आग का रूप ले लेता और गंभीर हादसा घटित हो सकता था। शुक्र है कि इस तरह की कोई घटनाऐं घटित नहीं हुई।

 घायलों को देखने नहीं पहुंचा एक भी डॉक्टर 

घटना तकरीबन सुबह 10 बजे के करीब घटित हुई है। घटना के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन शाम पांच बजे तक घायलों को देखने के लिए एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचा था। खास बात तो यह था कि घायलों में सबसे ज्यादा सरकारी और निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी भी थे।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.