पंच प्यारे की निकली शोभा यात्रा
सिवनी। गोंडवाना समय।23 नवंबर को आयोजित गुरुनानक जी की जयंती के चलते मंगलवार 20 नवंबर को पंच प्यारे की शोभा यात्रा निकाली गई। गुरूद्ववारा सिंग सभा सिवनी और पंजप्यारे के नेतृत्व में शोभा यात्रा शहर के पंजाबी गुरूद्वारा से निकाली गई जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिंधी गुरुद्वारा भैरोगंज होते हुए पुन: पंजाबी गुरूद्वारा में समाप्त हुइ। शोभा यात्रा में बूढ़े,बच्चे,महिलाऐं और युवतियां बड़ी संख्या में शामिल थी। सभी लोग सेवा भावना के साथ आगे-आगे सड़क पर झाड़ू लगाई। वहीं कुछेक लोगों ने पंजप्यारे और गुरुनानक साहेब पर फुल बरसाऐ गए और जयकारे लगाए गए।