सेलूआ में पिंक पोलिंग बूथ का हुआ प्रयोगित प्रचार-प्रसार
महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने लखनादौन विधानसभा में बने 15 पिंग पोलिंग बूथ
लखनादौन। गोंडवाना समय। एकीकृत एकीकृत बाल विकास परियोजना लखनादौन में स्वीप प्लान के तहत सेलुआ में पिंक पोलिंग बूथ को सजाया गया एवं बूथ की संमस्त गतिविधियों का प्रायोगिक रूप से आयोजन लखनादौन परियोजना अधिकारी राजश्री मेश्राम द्वारा करवाया गया । इस प्रदर्शन का उद्देश्य 100 प्रतिशत महिला एवं युवा मतदान को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग की महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता की दिशा में एक पहल के रूप में किया गया । इस कार्यक्रम के प्रदर्शन में समस्त पोलिंग पार्टी का अभिनय महिलाओं द्वारा ही किया गया ।पोलिंग बूथ को पिंक गुबारों एवं फूलो से सजाया गया तथा आगंतुक महिला मतदाता ओ से प्रायोगिक ईव्हीएम मशीन के द्वारा मतदान की प्रक्रिया आयोजित कराई गई ।
इस आयोजन से महिला मतदाताओ एवं युवाओ में मतदान के प्रति जागरूकता आएगी । इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार, क्षेत्र की महिला मतदाता, स्कूल की शिक्षिकाएं, महिला बाल विकास की समस्त पर्यवेक्षक, परियोजना लखनादौन समस्त कार्यकर्ता, लखनादौन, बीएलओ, मास्टर ट्रेनर ईवीएम, एवं जन अभियान परिषद लखनादौन के सदस्य उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में महिला मतदाता शामिल महिला मतदाता द्वारा पिंक पोलिंग बूथ की व्यवस्था एवं प्रदर्शन पर प्रशंसा की एवं मतदान अवश्य करने की बात कही । इस प्रकार पिंक पोलिंग बूथ का प्रायोगिक प्रदर्शन पिंक पोलिंग बूथ सेलुआ लखनादौन में सम्पन्न किया गया। लखनादौन विधानसभा क्षेत्र 117 में लखनादौन में 11 एवं घंसौर में 4 पिंक पोलिंग बूथ सहित कुल 15 पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए जिसमे महिला बाल विकास द्वारा पिंक पोलिंग बूथ का प्रायोगिक आयोजन लखनादौन में सम्पन्न कराया ।