परेशानी से अवगत कराएं, प्रावधानों के तहत समाधान किया जायेगा- कलेक्टर
मण्डला । गोंडवाना समय।कलेक्ट्रेट परिसर के गोलमेज कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों के वरी लिस्ट के बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता के प्रभावशील होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी। कलेक्टर ने आयोग के निदेर्शानुसार दलों को 50 हजार से अधिक मात्रा में नगद तथा 10 हजार रुपए से अधिक की किसी भी प्रकार की संपत्ति के परिवहन संबंधी दिशा-निदेर्शों की जानकारी दी। श्री द्विवेदी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर प्रशासन को अवगत किया जाए, जिला प्रशासन उनका प्रावधानों के तहत हरसंभव समाधान का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार जिले की व्यवस्थाओं के लिए 2 सामान्य प्रेक्षक, 2 पुलिस प्रेक्षक तथा 2 व्यय प्रेक्षक नियुक्त है जिनसे निर्वाचन संबंधी जानकारी, शिकायत या मार्गदर्शन के लिए निर्धारित समय पर संपर्क किया जा सकता है। सामान्य प्रेक्षकों ने दलों से विभिन्न मुद्दों पर बिन्दुवार चर्चा की। पुलिस प्रेक्षक श्री खुराना एवं श्री हीरालाल ने दलों के प्रतिनिधियों से प्रचार-प्रसार के दौरान आचार संहिता के पालन की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित न करें। किसी भी प्रकार की शिकायतों के लिए उनसे मिलकर या मोबाईल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। व्यय प्रेक्षकों ने प्रतिनिधियों को अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर को निर्धारित प्रपत्र में तथा निर्धारित सीमा में समय-समय पर अनिवार्य रूप से जांच कराने की बात कही। उन्होंने 21 नवम्बर को होने वाले द्वितीय लेखा परीक्षण की सभी तैयारियां पूरी करने की भी बात कही। व्यय प्रेक्षकों ने अभ्यर्थियों को व्यय लेखा से संबंधित किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में चर्चा की। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री के.एम. भीमजियानी तथा डॉ. बी.डी.आर. तिवारी, पुलिस प्रेक्षक श्री हीरालाल तथा श्री केवल खुराना एवं व्यय प्रेक्षक के. शिवकुमार तथा एस. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।