परियोजना अधिकारी की जांच, विशाखा कमेटी कर रही है जांच
सिवनी। गोंडवाना समय।परियोजना अधिकारी केवलारी पर लगे गंभीर आरोपों का मामला बड़ा मुद्दा बन सकता है। इस मामले में डीआईजी स्तर तक शिकायत की जा चुकी है। जिसके बाद अब इस मामले को विशाखा कमेटी को सौंप दिया गया है। पुलिस कमेटी की जांच रिपोर्ट आने की बात कह रही है। अधिकारी पर लगे थे गंभीर आरोप -केवलारी क्षेत्र में पदस्थ तीन आंगनवाडी कार्यकतार्ओं ने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मल ंिसह ठाकुर पर अभद्रता के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। महिलाओं ने शिकायत पर किसी तरह की कार्रवाई न होते देख सिवनी एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में जांच की मांग की थी। जिसके बाद मामला डीआईजी तक पहुंचा था। चूंकि मामला महिलाओं से जुड़ा है इसलिए इस मामले को डीआईजी छिंदवाड़ा ने केवलारी पुलिस को शीघ्र जांच कर कार्रवाई पूरी करने का निर्देश देते हुए भेजा। जांच के दौरान करते हैं अभद्रता-परियोजना कार्यालय केवलारी अंतर्गत आने वाली कुछ आंगनवाडी केन्द्रो की आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं द्वारा बताया गया कि वे शासकीय कार्य से जव भी परियोजना कार्यालय केवलारी जाते है तो हमें परियोजना अधिकारी निर्मल सिह ठाकुर कहते है कि मै निरीक्षण करने आंगनवाडी केन्द्र आऊंगा। ऐसा कहकर इन्हे वापस कर देते हैं। घटना दिनांक पांच अक्टूबर 2018 को परियोजना अधिकारी एक आंगनवाडी केन्द्र पहुंचे जहां आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं बच्चे मौजूद थे। निरीक्षण के बहाने परियोजना अधिकारी ने सहायिका को घर भेज दिया ओर आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ अभद्रता प्रारंभ कर दी। इसी तरह इसी दिनांक को आकस्मिक निरीक्षण के बहाने परियोजना अधिकारी पलारी क्षेत्र की ही दूसरे आंगनवाडी केन्द्र पहुंच गए और यहां सहायिका को नीबू लेने के बहाने भेज आंगनवाडी कार्यकर्ता को अकेली पाकर उसे अपनी बातों में उलझाकर इस आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ भी अभद्रता करते हुए छेडछाड करने का प्रयास करने लगे। आंगनवाडी कार्यकर्ता ने मना किया तो उसे भी देख लेने की धमकी देकर चलते बने। विशाखा कमेटी कर रही है जांच -इस संबंध में केवलारी थाना प्रभारी ललित कटरे ने बताया है कि मामले की जांच विशाखा कमेटी कर रही है। उसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट के आते ही इस मामले में अनुशंसा के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।