Type Here to Get Search Results !

गूंडों की फौज के साथ छीन रहे किसानों की जमीन

गूंडों की फौज के साथ छीन रहे किसानों की जमीन 

मोहगांव धूमा के किसानों ने एसपी,कलेक्टर से की शिकायत


सिवनी। गोंडवाना समय।
धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव धूमा में हनी शिवहरे और संतोष शिवहरे द्वारा दर्जन भर लोगों के साथ जाकर गुंडागर्दी कर किसानों की जमीन हड़पी जा रही है। गुरुवार की शाम सिवनी पहुंचे एक दर्जन से अधिक किसानों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार से की है। किसानों ने बताया कि उनके खेतों के बीच उसकी जमीन है और वह धीरे-धीरे उनकी जमीन को डरा- धमकाकर दबाते चले जा रहा है। मोहगांव धूमा के किसान विनोद कुमार यादव, धु्रव डेहरिया, अजोद्दी प्रसाद, दुर्गा प्रसाद साहू, राममिलन चौकसे,साहबलाल डेहरिया, बसंत साहू, प्रेमलाल डेहरिया, राजकुमार डेहरिया, राजू डेहरिया, मोती डेहरिया, अजय साहू, कोमल साहू, मोती साहू,अजय साहू, कोमल साहू, अन्ती यादव,प्रकाश साहूा, संदीप डेहरिया, दीपक यादव, रमन साहू, सतीश डेहरिया, कामता डेहरिया, सुनील साहू, अभिलाष चौकसे, कृष्णकमार साहू, संजूय साहू, महादेव साहू, मोहन गोंड, नारू गोंड, रामसुख गोंड,रमेश गोंड, जयसिंह गोंड, जागे गोंड,राजू गोंड, कन्हैया परधान, मंगल सिंह परधान, नारायण शर्मा आदि किसानों ने बताया कि हनी शिवहरे और संतोष शिवहरे गांव में गुंडागर्दी करके हथियारों के बलबूते पर किसानों को डरा धमकाकर उनकी जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों के बीच में उनकी जमीन होने के कारण वे धीरे-धीरे उनकी जमीन को हड़पते जा रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात भी किसानों ने कही है।

 श्मशान भूमि में कब्जा

किसा नों ने बताया कि किसानों की जमीन हड़पने के अलावा उन्होंने दो एक श्मशान भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। इसके अलावा मोहगांव बंजारी माता के पीछे स्थित दो एकड़ जमीन पर भी कब्जा कर लिया है और वर्तमान में देव स्थल ठन-ठन ाापाल दादा के सामने 30 बाई 60 की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का भवन निर्माण किया जा रहा है। किसानों ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है। किसानों की समस्या को सुनकर पुलिस अधीक्षक ने धूमा थाना प्रभारी को उनके खिलाफ कार्रवाई कर थाने में बंद करने के लिए आदेशित किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.