Type Here to Get Search Results !

घंसौर पुलिस यातायात का पालन करवाने चला रही सतत अभियान

घंसौर पुलिस यातायात का पालन करवाने चला रही सतत अभियान

 40 वाहनों के काटे चालान, नियमों का पालन करने दी समझाईश

घंसौर। गोंडवाना समय। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नियमानुसार वाहन चालन व यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश घँसौर थाना प्रभारी के द्वारा दिया गया है । घंसौर थाना प्रभारी व स्टाफ के द्वारा  मुख्यालय के विभिन्न चौराहों पर पुलिस ने बिना हेलमेट पहने एवं फोर व्हीलर वाहनो में बिना सीट बेल्ट चालकों को चालान काटने की कार्रवाई की गई । घंसौर पुलिस के द्वारा बीते 1 सितम्बर से पुलिस ने यातायात की सुरक्षा व समझाईश को लेकर अभियान शुरू किया है । जिसमे प्रतिदिन 1 घंटे सघन वाहन चेकिंग की जाती है ताकि यातायात के नियमों का पालन भी हो और वाहन चालक सुरक्षित भी रहे हालांकि घंसौर पुलिस के द्वारा की जाने वाली वाहनों की सघन जांच अभियान के चलते वालन चालकों में हड़कंप तो रहता ही है वहीं बेलगाम तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर नियंत्रण रहता है । इसके साथ बिना हेलमेट के असुरक्षित होकर वालन चलाने वाले भी पुलिस की समझाईश से हेलमेट खरीदकर और हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे है । घंसौर पुलिस के द्वारा यातायात की सघन जांच अभियान चलाने के बाद भी शनिवार को जब वाहन की जांच प्रारंभ की गई तो 40 चालान काटे गए है और यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईश देकर भी छोड़ा गया है ।  घंसौर पुलिस के द्वारा की जा रही वाहनों की सघन जांच अभियान ने यह तो साफ कर दिया है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले अब वैधानिक कार्यवाही नहीं बच पायेंगे। महिला पुलिसकर्मी भी चौराहों पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है। महिला वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहनने के कई बहाने बताये हैं लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने चालान काट कर रसीद हाथ में थमा दिया है। इसके साथ ही कई वाहन चालक ऐसे हैं जिनका दूसरी बार चालान काटा गया है । घंसौर थाना प्रभारी  संजय सिंह भलावी ने कहा कि पहले तीस प्रतिशत लोग ही हेलमेट पहनते थे लेकिन एक अगस्त को हुई कार्रवाई के बाद इनका प्रतिशत बढ़ कर लगभग 50 प्रतिशत हो गया है । हमारा लक्ष्य है कि सभी दुपहिया वाहन चालक हैलमेट का उपयोग करें । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.